कोबिंद जी का राष्ट्रपति बनना पूरे बिहार के लिए गौरव की बात-नीरज शुक्रवार को भाजपा कार्यालय के बाहर बिहार के पुर्व राज्यपाल श्रीमान रामनाथ कोविंद जी के महामहिम राष्ट्रपति नवनिर्वाचित होने के उपलक्ष्य मे भारतीय जनता युवा मोर्चा जमुई के द्वारा जिलाध्यक्ष श्री नीरज साह के नेतृत्व मे पटाखे जलाकर एंव मिठाईंया बाटकर धुमधाम से उत्सव मनाया गया । कार्यक्रम को संबोधीत करते हुए श्री साह ने श्री रामनाथ कोविंद को बधाई देते हुए कहा है बिहार के राज्यपाल का महामहिम राष्ट्रपति बनना ये पुरे बिहार एंव सभी देशवासीयों के लिए गौरव कि बात है, इतनी बड़ी जीत यह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सिधांतो एंव विचारो कि जीत है । हम सभी को गर्व है कि दलित वर्ग से आए माननीय कोविंद जी राष्ट्रपति के पद को शुशोभीत कर रहे है, मौके पर महामंत्री श्री विवेक सिन्हा ने कहा कि देश के राष्ट्रपति के पद पर माननीय श्री रामनाथ कोविंद जी जिस प्रकार से गरीबी मे पले बढे एंव आज इस देश के राष्ट्रपति बने इनके जीविनी से हमसभी को प्रेरणा लेनी चाहिए ।इस अवसर पर महामंत्री विवेक सिन्हा, माधव राव, उपाध्यक्ष- वीर विजय विकाश सिंह, बबल...