Posts

Showing posts from September, 2018

शिक्षक के मार्गदर्शन बगैर जीवन सफल नही हो सकता:राजेश सिंह

Image
💠👉आज पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। हर साल भारत में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन को 1962 से शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। वे 1962 में देश के राष्ट्रपति बने थे। इसके अलावा डॉक्टर राधाकृष्णन एक महान शिक्षाविद् और शिक्षक भी थे।इस मौके पर जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत महादेव सिमरिया  स्थित #आवासीय_कैम्ब्रिज_पब्लिक_हाई_स्कूल में भी शिक्षक दिवस मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को स्मरण किया गया।संस्था द्वारा बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे कविता पाठ, गीत और डांस का आयोजन किया गया। साथ ही विजयी बच्चों को पुरस्कार देकर उनका मनोबल भी बढ़ाया गया। बच्चों ने शिक्षकों के लिए कविताएं, गीत और डांस की भी प्रस्तुति दी, जिससे उनका मन हर्षित हो उठा।इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर #राजेश_कुमार_सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके जीवन की मुख्य-मुख्य बातें याद दिलाते हुए कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी,विद्वान,शिक्षक,वक्ता, देशभक्त और शिक्षाशास्त्री डॉ. राधाकृष्णन जीवन में अनेक उच्च पदों पर रहते हुए भी शिक्षा के क्षेत्...

बड़ा सामाजिक बदलाव हो और वास्तविक वंचितों को उनका हक मिले:सुमित

Image
अंगक्षेत्र के लोकप्रिय जदयू नेता सुमित कुमार सिंह ने जमुई परिसदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अपने समाज के वंचित लोगों के लिए आरक्षण छोड़ने वाले श्रद्धेय पूर्व मुख्यमंत्री रामसुंदर दास जी और बाबूलाल मरांडी जी को दिल से नमन करते हुए कहा कि  दलित, पिछड़े और आदिवास समाज के सामर्थ्यवान, आरक्षण का लाभ उठा बड़ी शख्सियत बन गए लोग खुद से आरक्षण को अपने ही समाज के सबसे वंचित लोगों के लिए छोड़ें, यह मेरी विनम्र अपील है। पहले भी बिहार और झारखंड के दो महानुभावों ने आरक्षण का स्वेच्छा से परित्याग किया था। एक थे वंदनीय पूर्व मुख्यमंत्री रामसुंदर दास जी, दूसरे हैं झारखंड के माननीय पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी जी। रामसुंदर दास जी बिना आरक्षण का लाभ लिए सोनपुर सामान्य सीट से जीतकर विधायक और मुख्यमंत्री बने थे। उनके जैसे कद्दावर नेता के सामान्य सीट से जीतने के कारण एक अन्य दलित राजनीतिक कार्यकर्ता को विधानसभा सदस्य बनने का अवसर मिला  था। दलित समाज की हिस्सेदारी बढ़ी थी। उन्हें मैं नमन करता हूं, दलित समाज से आने वाले बिहार और देश के सभी बड़े दलित नेताओं से आग्रह करता हूं कि वह खुद सामान्य क्ष...