शिक्षक के मार्गदर्शन बगैर जीवन सफल नही हो सकता:राजेश सिंह
💠👉आज पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। हर साल भारत में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन को 1962 से शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। वे 1962 में देश के राष्ट्रपति बने थे। इसके अलावा डॉक्टर राधाकृष्णन एक महान शिक्षाविद् और शिक्षक भी थे।इस मौके पर जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत महादेव सिमरिया स्थित #आवासीय_कैम्ब्रिज_पब्लिक_हाई_स्कूल में भी शिक्षक दिवस मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को स्मरण किया गया।संस्था द्वारा बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे कविता पाठ, गीत और डांस का आयोजन किया गया। साथ ही विजयी बच्चों को पुरस्कार देकर उनका मनोबल भी बढ़ाया गया। बच्चों ने शिक्षकों के लिए कविताएं, गीत और डांस की भी प्रस्तुति दी, जिससे उनका मन हर्षित हो उठा।इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर #राजेश_कुमार_सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके जीवन की मुख्य-मुख्य बातें याद दिलाते हुए कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी,विद्वान,शिक्षक,वक्ता, देशभक्त और शिक्षाशास्त्री डॉ. राधाकृष्णन जीवन में अनेक उच्च पदों पर रहते हुए भी शिक्षा के क्षेत्...