Posts

Showing posts from May, 2018

जमुई लोकसभा क्षेत्र को किसी ग्लैमरस हवाहवाई उम्मीदवार के बजाय धरतीपुत्र की जरूरत है:सुमित

Image
युवा नायक माननीय #सुमित_कुमार_सिंह जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि क्या जमुई के सांसद चिराग पासवान चार साल में एक योजना का शिलान्यास कर उदघाटन कर सके हैं? एक अदद योजना का ही जिक्र करें, छोड़िये सड़क-पुल, पुलिया, वह तो इनके बस का है भी नहीं।  कोई सामुदायिक भवन भी बनवा पाए हैं क्या? 4 साल में क्या-क्या हुआ? उन्हें अपने चार साल के कार्यकाल में जमीन पर हासिल ठोस उपलब्धियों की सूची जारी करनी चाहिए। हवा-हवाई घोषणाओं और आंख में धूल झोंकने वाले उनके आश्वासनों एवं उनके 'पप्पूपन' के प्रमाण निर्मूल, महत्वहीन पत्रों के अलावा उनके खाते में कोई उपलब्धि है भी क्या?चार साल बाद जो सांसद अपने क्षेत्र में पूर्व से बन रही प्रधानमंत्री सड़क योजना की एक-दो सड़कों के अलावा कोई उदघाटन न कर पाए, उसे वास्तव में 'पप्पू' की संज्ञा देने की जरूरत है। जिन सड़कों का फीता काट उदघाटन का अवसर इन्हें मिला उसका शिलान्यास मैंने एवं तत्कालीन जिला परिषद अध्यक्ष या, पूर्ववर्ती सांसद ने किया था। उसका अधिकांश कार्य भी इनके सांसद बनने से पूर्व पूरा हो चुका था। सांसद बनने के बाद से कभी केंद्रीय विद्यालय, तो ...

ईश्वर ने हमें जन्म ही सेवा और संस्कार ही सबसे जुड़ने का दिया है:सुमित

Image
जमुई परिसदन(सर्किट हाउस) में जिला भर के आम लोगों से युवा नायक माननीय सुमित कुमार सिंह जी मिलकर उनकी जनसमस्याओं के समाधान का प्रयास किए। मौके पर युवा नायक ने कहे कि जनप्रतिनिधियों का दायित्व बनता है कि वह आम लोगों से मिलें, उनकी सुनें और उनकी पीड़ा को दूर करने के लिए उत्तरदायी विभाग एवं पदाधिकारी को निर्देशित करें।एक और बात है कि आम लोगों से मिलने और उनको सुनने से भी क्षेत्र की वास्तविकताओं से गहरी समझ बनती है, क्षेत्र से और अधिक गहराई से जुड़ते हैं। अब जो दूर से नमस्ते कर, हाथ मिलाने पर  हैंड सैनिटाइजर खोजने लगें तो समझ जाइये कि जुड़ाव कितना है! बहरहाल, ईश्वर ने हमें जन्म ही सेवा और संस्कार ही सबसे जुड़ने का दिया है। यहां की मिट्टी मन-प्राण में बसी है तो दायित्व नहीं मिलने के बाद भी जनसेवा से दूर तो रह नहीं सकता हूं! हरसंभव भरसक प्रयास करता रहता हूं। ख्वाहिश बस इतनी है कि इस कोशिश में मेरी ओर से कभी कमी न हो पाए।इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। -अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।