ईश्वर ने हमें जन्म ही सेवा और संस्कार ही सबसे जुड़ने का दिया है:सुमित

जमुई परिसदन(सर्किट हाउस) में जिला भर के आम लोगों से युवा नायक माननीय सुमित कुमार सिंह जी मिलकर उनकी जनसमस्याओं के समाधान का प्रयास किए। मौके पर युवा नायक ने कहे कि जनप्रतिनिधियों का दायित्व बनता है कि वह आम लोगों से मिलें, उनकी सुनें और उनकी पीड़ा को दूर करने के लिए उत्तरदायी विभाग एवं पदाधिकारी को निर्देशित करें।एक और बात है कि आम लोगों से मिलने और उनको सुनने से भी क्षेत्र की वास्तविकताओं से गहरी समझ बनती है, क्षेत्र से और अधिक गहराई से जुड़ते हैं। अब जो दूर से नमस्ते कर, हाथ मिलाने पर  हैंड सैनिटाइजर खोजने लगें तो समझ जाइये कि जुड़ाव कितना है! बहरहाल, ईश्वर ने हमें जन्म ही सेवा और संस्कार ही सबसे जुड़ने का दिया है। यहां की मिट्टी मन-प्राण में बसी है तो दायित्व नहीं मिलने के बाद भी जनसेवा से दूर तो रह नहीं सकता हूं! हरसंभव भरसक प्रयास करता रहता हूं। ख्वाहिश बस इतनी है कि इस कोशिश में मेरी ओर से कभी कमी न हो पाए।इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।


Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी