इस बार फिर से जोरदार सर्जिकल स्ट्राइक होना चाहिए:सुमित
अंगक्षेत्र के लोकप्रिय JDU नेता श्री सुमित कुमार सिंह जी ने कहा है कि स्तब्ध हूं, निःशब्द हूं। हमारे देश के 42 जवान आतंकवादियों के नृसंशतम अमानवीय हमले में शहीद हो गए। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुई इस जघन्यतम घटना में आज 42 परिवार उजड़ गया। उन परिवारों की अवस्था की कल्पनामात्र से सिहर उठता हूं। आखिर उन्होंने अपने अनमोल रत्न का बलिदान दिया है। कोई मां अपनी आंखों के तारे खो दी तो कोई सुहागन अपने जीवनसाथी को। कोई अबोध अपने सिर की छांव अपने पिता को। देश ने अपने रणबांकुड़े को। मैं उन सभी शहीदों और उनके परिजनों को नमन करता हूं। मैं दिल से अपने शहीद जवानों के परिजनों के साथ हूं। मेरी पूरी संवेदना उनके साथ है।आज देश उद्वेलित है। इसका माकूल, ठोस जवाब देना चाहता है। यह अत्यंत आवश्यक है। सेना, अर्द्धसैनिक बल, देश के करोड़ों आम लोगों के मनोबल को बनाए रखने के लिए भारत सरकार इसका कड़ा प्रतिवाद अवश्य करेगी। इस बार फिर जोरदार सर्जिकल स्ट्राइक होना चाहिए, जिससे आतंकवाद का संपूर्ण विनाश हो जाय। -अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।