Posts

Showing posts from February, 2019

इस बार फिर से जोरदार सर्जिकल स्ट्राइक होना चाहिए:सुमित

Image
अंगक्षेत्र के लोकप्रिय JDU नेता श्री सुमित कुमार सिंह जी ने कहा है कि स्तब्ध हूं, निःशब्द हूं। हमारे देश के 42 जवान आतंकवादियों के नृसंशतम अमानवीय हमले में शहीद हो गए। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुई इस जघन्यतम घटना में आज 42 परिवार उजड़ गया। उन परिवारों की अवस्था की कल्पनामात्र से सिहर उठता हूं। आखिर उन्होंने अपने अनमोल रत्न का बलिदान दिया है। कोई मां अपनी आंखों के तारे खो दी तो कोई सुहागन अपने जीवनसाथी को। कोई अबोध अपने सिर की छांव अपने पिता को। देश ने अपने रणबांकुड़े को। मैं उन सभी शहीदों और उनके परिजनों को नमन करता हूं। मैं दिल से अपने शहीद जवानों के परिजनों के साथ हूं। मेरी पूरी संवेदना उनके साथ है।आज देश उद्वेलित है। इसका माकूल, ठोस जवाब देना चाहता है। यह अत्यंत आवश्यक है। सेना, अर्द्धसैनिक बल, देश के करोड़ों आम लोगों के मनोबल को बनाए रखने के लिए भारत सरकार इसका कड़ा प्रतिवाद अवश्य करेगी। इस बार फिर जोरदार सर्जिकल स्ट्राइक होना चाहिए, जिससे आतंकवाद का संपूर्ण विनाश हो जाय। -अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

शिक्षित समाज से ही अच्छे भविष्य का निर्माण किया जा सकता है:राजेश

Image
जिले के सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत धनबे रोड महादेव सिमरिया स्थित आवासीय कैंब्रिज पब्लिक हाई स्कूल का 17 वां स्थापना दिवस बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथ्लेश्वर प्रसाद वर्मा,विद्यालय के डायरेक्टर राजेश कुमार सिंह, प्राचार्य उषा भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व केक काटकर किया। विद्यालय स्थापना दिवस पर प्राचार्य उषा भारती ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ व शॉल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत के बाद कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की जिसमें राष्ट्रीय गीत, स्थापना गीत, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ के पर प्रहसन तथा नाटक का मंचन किया गया। जिसे लोगों द्वारा खूब सराहा गया। विद्यालय के डायरेक्टर राजेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षित समाज से ही अच्छे भविष्य का निर्माण किया जा सकता है। बिना शिक्षा के मानव भू भार है मानव समाज के समुचित विकास के लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है।इस अवसर पर योगेंद्र सिंह,राजीव सिंह,शिक्षक रवि कुमार,अजीत कुमार,नेहा कुमारी सहित अभिभावक और बड़ी...