शिक्षित समाज से ही अच्छे भविष्य का निर्माण किया जा सकता है:राजेश
जिले के सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत धनबे रोड महादेव सिमरिया स्थित आवासीय कैंब्रिज पब्लिक हाई स्कूल का 17 वां स्थापना दिवस बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथ्लेश्वर प्रसाद वर्मा,विद्यालय के डायरेक्टर राजेश कुमार सिंह, प्राचार्य उषा भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व केक काटकर किया। विद्यालय स्थापना दिवस पर प्राचार्य उषा भारती ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ व शॉल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत के बाद कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की जिसमें राष्ट्रीय गीत, स्थापना गीत, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ के पर प्रहसन तथा नाटक का मंचन किया गया। जिसे लोगों द्वारा खूब सराहा गया। विद्यालय के डायरेक्टर राजेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षित समाज से ही अच्छे भविष्य का निर्माण किया जा सकता है। बिना शिक्षा के मानव भू भार है मानव समाज के समुचित विकास के लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है।इस अवसर पर योगेंद्र सिंह,राजीव सिंह,शिक्षक रवि कुमार,अजीत कुमार,नेहा कुमारी सहित अभिभावक और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।




The sands casino & poker room | Online casino for real money
ReplyDelete› gambling › gambling The sands casino & poker room is a unique poker room. Enjoy our new home with 5-star amenities & free play on most of our huge table games & 샌즈 카지노 주소 a casino