Posts

Showing posts from April, 2018

जनसंवाद कार्यक्रम में जनसमस्या से रूबरू हुए युवा नायक

Image
-अभिषेक कुमार, जमुई। 🔷👉सोनो प्रखंड के छुछनरिया पंचायत के भगवना और पंजिया गांव में जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जनसमस्याओं को रखा गया। जनसंवाद कार्यक्रम में युवा नायक माननीय #सुमित_कुमार_सिंह जी ने हिस्सा लिया एवं जन समस्याओं से रूबरू हुए। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुमित सिंह ने कहा कि चकाई का विकास ही उनका सपना है और इन समस्याओं को जल्द दूर करेंगे। बिजली की समस्या बहुत दिन पहले से थी मैंने अपने अथक प्रयास से बिजली का वादा पूरा किया। सिंचाई सड़क, स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो हमने हमेशा आगे बढ़कर दूर करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि चकाई की जनता सहित अंग क्षेत्र की जनता से हमें आपार स्नेह है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

आज बिहार को मिली बड़ी सौगात:सुमित

Image
🔷🔴👉युवा नायक (JDU)माननीय सुमित कुमार सिंह जी ने कहा है कि आज बिहार को बड़ी सौगात मिली है. 1960-70 के दशक के बाद 20 हज़ार करोड़ का इतना बड़ा पूंजी निवेश सफलतापूर्वक सरजमीं पर साकार हुआ. #मधेपुरा में #विद्युत_रेल_इंजन_कारखाना न सिर्फ बनकर तैयार हो गया है. बल्कि, उत्पादन भी शुरू हो गया है. इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व की तो सराहना करनी ही पड़ेगी. 2007-08 में लालूजी रेल मंत्री थे तो उन्होंने बजट में इस रेल कारखाने की घोषणा की थी. लेकिन उसके बाद से यह घोषणा सफेद हाथी बन गया. 2014 तक एक ईंट नहीं पड़ा. पुनः 16 मई 2014 को नया जनादेश आया. नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनी. तब उन्होंने 2015 में फ्रांस की सरकार से करार किया. वहां की अल्सटॉम कंपनी पूंजी निवेश को राजी हुई. मात्र तीन साल में यह विद्युत् रेल इंजन कारखाना न सिर्फ पूरा बन गया. बल्कि, यहां पहला रेल विद्युत् इंजन का भी उत्पादन संभव हो गया. वह दुनिया का सबसे बेहतरीन विद्युत् रेल इंजन है. यह कोई आम बात नहीं है. सच में क्रांतिकारी उपलब्धि है. इसकी जितनी सरहना की जाय कम है....

जमुई स्टेशन पर चला स्वच्छता अभियान

Image
प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन अभियान कार्यक्रम के तहत आज जमुई रेलवे स्टेशन पर बरहट मण्डल अध्यक्ष विनय कुमार पांडेय के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया ।कार्यक्रम में शामिल पूर्व विधायक अजय प्रताप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर हो रहा है केन्द्र सरकार की विदेश नीति का लोहा दुनिया भर के  देश मान रहा है ।काश्मीर में 13आतंकवादियों को सेना द्वारा मारे जाने की घटना के बाद से पाकिस्तान व चीन जैसे दुश्मन पड़ोसी देश हैरान व परेशान हैं ।ऐसे दुश्मन देश के आकाओं के इशारे पर राहुल गांधी जी व यूपीए के घटक दलों ने पूरे देश में जाति वाद का जहर घोलकर वोटबैंक की ओछी राजनीति कर रहे हैं ।बरहट मण्डल अध्यक्ष विनय कुमार पांडेय ने कहा कि हम सब राष्ट्रवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं राष्ट्र विरोधी ताकतों से लड़ाई है भारत की ताकत मोदी जी नेतृत्व में तेजी से बढ़ रहा है भारत बहुत जल्द ही विश्व गुरु बनेगा ।कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सह बरिष्ठ पत्रकार दिनेश सिंह, भाजपा नेता विरेन्द्र सिंह, बृजनंदन सिंह, ...

बरहट में धूमधाम से मना भाजपा का स्थापना दिवस समारोह

Image
शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर बरहट मण्डल अध्यक्ष विनय कुमार पांडेय के नेतृत्व में बरहट प्रखण्ड के मलयपुर बूथ संख्या 162 के अध्यक्ष शंभुनाथ रावत के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई ।सभी कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए 39वा स्थापना दिवस के रूप में आपस में मिठाई खिला कर व गले मिल कर मनाई ।इस मौके पर शक्ति केन्द्र के प्रभारी शंभुनाथ सिंह, राजेश भारती,टून सिंह, राजीव सिंह, अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष मनोज ठाकुर बमबम रावत,डब्लू रावत, युवा पंचायत अध्यक्ष शिवांश कुमार, संतोष मांझी, किसान मोर्चा जिला मंत्री महेश राम, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष उर्मिला देवी,उपेंद्र दूवे, विकास कुमार रविदास, कृष्ण रविदास,वीरेंद्र सिंह, सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।इसके अलावे बरियारपुर, कटौना, लखैय, नूमर पंचायत के कुल 8 बूथों पर भाजपा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। -अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।