जनसंवाद कार्यक्रम में जनसमस्या से रूबरू हुए युवा नायक

-अभिषेक कुमार, जमुई।

🔷👉सोनो प्रखंड के छुछनरिया पंचायत के भगवना और पंजिया गांव में जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जनसमस्याओं को रखा गया। जनसंवाद कार्यक्रम में युवा नायक माननीय #सुमित_कुमार_सिंह जी ने हिस्सा लिया एवं जन समस्याओं से रूबरू हुए। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुमित सिंह ने कहा कि चकाई का विकास ही उनका सपना है और इन समस्याओं को जल्द दूर करेंगे। बिजली की समस्या बहुत दिन पहले से थी मैंने अपने अथक प्रयास से बिजली का वादा पूरा किया। सिंचाई सड़क, स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो हमने हमेशा आगे बढ़कर दूर करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि चकाई की जनता सहित अंग क्षेत्र की जनता से हमें आपार स्नेह है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी