Posts

Showing posts from October, 2018

जमुई जिला जदयू की दलित-महादलित प्रमंडलीय सम्मेलन में होगी जोरदार भागीदारी:सुमित

Image
जमुई जिला जदयू के प्रमुख साथियों की बैठक मुंगेर में 4 नवंबर को जदयू महादलित प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित प्रमंडलीय सम्मेलन की तैयारियों के मद्देनजर जदयू कार्यालय में हुई। बैठक के उपरांत अंग क्षेत्र के लोकप्रिय जेडीयू नेता माननीय सुमित कुमार सिंह जी ने बताया कि इसमें हम सबों ने तय किया है कि जमुई जिला जदयू की प्रमंडलीय सम्मेलन में सबसे जोरदार भागीदारी हो। माननीय मुख्यमंत्री सह जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार जी इस सम्मेलन का उदघाटन करेंगे। ऐसे में जमुई जिला जदयू अपने दमदार, जोरदार उपस्थिति दर्ज करवाकर उनका स्वागत करेगी। हम सबों का मकसद होना चाहिए कि दलित-महादलित समाज़ के उत्थान-विकास के लिए जो सरकार कार्यक्रम चला रही है, उसका प्रसार दलित-महादलित समाज के हर व्यक्ति तक हो। इसका लाभ पार्टी और राजनेता को क्षणिक होगा। लेकिन संबंधित समुदाय को सर्वाधिक फायदा होगा। मसलन, सोचिए कि महादलित-दलित बेरोजगार युवाओं को उद्यमी बनने के लिए दस लाख रुपये तक का बिना ब्याज ऋण देती है सरकार। सब्सिडी भी है। इस योजना के बारे में उस वंचित समुदाय के कितने बेरोजगार कुछ कर गुजरने की तमन्ना रखने ...

राजधानी जैसे बड़े शहरों की तरह ही होटल जेनेक्स ब्रिज 1589 का शुभ उद्घाटन 19 अक्टूबर को जमुई में

Image
जमुई में अब राजधानी जैसे बड़े शहरों की तरह ही स्टेशन रोड जमुई में बने होटल जेनेक्स ब्रिज 1589 का शुभ उद्घाटन 19 अक्टूबर शुक्रवार के दिन विजयादशमी के अवसर पर होने जा रहा है। इस आशय की जानकारी बुधवार को होटल जेनेक्स ब्रिज में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में होटल के प्रोपराइटर मनोज कुमार सिंह, 1589 ग्रुप ऑफ़ होटल के वाइस प्रेसिडेंट सुधीर अवस्थी व होटल के महाप्रबंधक हरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दिया। उन्होंने कहा कि सुबे के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के कर कमलों के द्वारा दोपहर के 2:00 बजे होटल का उद्घाटन किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे। 1589 ग्रुप ऑफ़ होटल के वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशन सुधीर अवस्थी व होटल के एमडी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस ग्रुप द्वारा देशभर में लगभग 90 होटलों का संचालन किया जा रहा है। जहां इस कड़ी में जमुई में भी एक जैनेक्स ब्रिज का शुभारंभ किया जाएगा। इस होटल में 2 सुइट रूम सहित 32 सुसज्जित कमरे हैं, जिसमें मेहमानों के लिए सारे सुविधाओं का ख्...

जदयू नेता सुमित कुमार सिंह के सूझबूझ से बची पूर्व मंत्री की जान

Image
सोमवार को जमुई के शिल्पा भवन में जदयू के दलित-महादलित सम्मेलन में पूर्व मंत्री रामेश्वर पासवान जी को अचानक हार्ट अटैक आया। बेहोशी छाने से पहले इन्होंने कुछ संकेत किया। अभिभावक समान रामेश्वर बाबू का स्वास्थ्य नासाज होते देख युवा नायक सुमित कुमार सिंह जी  उनके नजदीक पहुंच। उनके हार्ट को पंप किया। ठंडा पानी चेहरे पर छिड़क उन्हें होश में लाने का प्रयास किया। फिर तत्काल अपने सहयोगियों के साथ हॉस्पिटल भिजवाया। ईश्वरकृपा से अभी हालात स्थिर है।युवा नायक ने  कहा कि बड़े-बुजुर्ग हमारे क्षेत्र समाज के गौरव हैं, उनका विशेष ख्याल रखना हम सबका दायित्व है। वहीं इस उम्र में स्वास्थ्य की दिक्कत विशेषकर हृदय से संबंधित समस्याएं अधिक होती है। हम सबों को तत्काल राहत संबंधित उपायों ख्याल रखना चाहिए। फिर शीघ्रता से मेडिकल सुविधा मिले, इसकी कोशिश करनी चाहिए। भरसक प्रयास करें कि हार्ट अटैक आने पर मरीज़ को बेहोश न होने दें। होश में रहने पर खतरा कम होता है। -अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।