जमुई जिला जदयू की दलित-महादलित प्रमंडलीय सम्मेलन में होगी जोरदार भागीदारी:सुमित
जमुई जिला जदयू के प्रमुख साथियों की बैठक मुंगेर में 4 नवंबर को जदयू महादलित प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित प्रमंडलीय सम्मेलन की तैयारियों के मद्देनजर जदयू कार्यालय में हुई। बैठक के उपरांत अंग क्षेत्र के लोकप्रिय जेडीयू नेता माननीय सुमित कुमार सिंह जी ने बताया कि इसमें हम सबों ने तय किया है कि जमुई जिला जदयू की प्रमंडलीय सम्मेलन में सबसे जोरदार भागीदारी हो। माननीय मुख्यमंत्री सह जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार जी इस सम्मेलन का उदघाटन करेंगे। ऐसे में जमुई जिला जदयू अपने दमदार, जोरदार उपस्थिति दर्ज करवाकर उनका स्वागत करेगी। हम सबों का मकसद होना चाहिए कि दलित-महादलित समाज़ के उत्थान-विकास के लिए जो सरकार कार्यक्रम चला रही है, उसका प्रसार दलित-महादलित समाज के हर व्यक्ति तक हो। इसका लाभ पार्टी और राजनेता को क्षणिक होगा। लेकिन संबंधित समुदाय को सर्वाधिक फायदा होगा। मसलन, सोचिए कि महादलित-दलित बेरोजगार युवाओं को उद्यमी बनने के लिए दस लाख रुपये तक का बिना ब्याज ऋण देती है सरकार। सब्सिडी भी है। इस योजना के बारे में उस वंचित समुदाय के कितने बेरोजगार कुछ कर गुजरने की तमन्ना रखने ...