जदयू नेता सुमित कुमार सिंह के सूझबूझ से बची पूर्व मंत्री की जान

सोमवार को जमुई के शिल्पा भवन में जदयू के दलित-महादलित सम्मेलन में पूर्व मंत्री रामेश्वर पासवान जी को अचानक हार्ट अटैक आया। बेहोशी छाने से पहले इन्होंने कुछ संकेत किया। अभिभावक समान रामेश्वर बाबू का स्वास्थ्य नासाज होते देख युवा नायक सुमित कुमार सिंह जी  उनके नजदीक पहुंच। उनके हार्ट को पंप किया। ठंडा पानी चेहरे पर छिड़क उन्हें होश में लाने का प्रयास किया। फिर तत्काल अपने सहयोगियों के साथ हॉस्पिटल भिजवाया। ईश्वरकृपा से अभी हालात स्थिर है।युवा नायक ने  कहा कि बड़े-बुजुर्ग हमारे क्षेत्र समाज के गौरव हैं, उनका विशेष ख्याल रखना हम सबका दायित्व है। वहीं इस उम्र में स्वास्थ्य की दिक्कत विशेषकर हृदय से संबंधित समस्याएं अधिक होती है। हम सबों को तत्काल राहत संबंधित उपायों ख्याल रखना चाहिए। फिर शीघ्रता से मेडिकल सुविधा मिले, इसकी कोशिश करनी चाहिए। भरसक प्रयास करें कि हार्ट अटैक आने पर मरीज़ को बेहोश न होने दें। होश में रहने पर खतरा कम होता है।

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी