Posts

Showing posts from February, 2018

दिवंगत विधायक अभय सिंह जी का कृतित्व आज भी कायम है :सुमित

Image
🔷👉#जमुई_वासियों के दिलों में बसने वाले अत्यंत लोकप्रिय दिवंगत विधायक #अभय_सिंह जी की आठवीं पुण्यतिथि पर सोमवार को कचहरी चौक स्थित अभय सिंह प्रतिमा स्थल पर बड़ी तादाद में उनको चाहने वाले एकत्रित हुए, उनके प्रति पुष्पांजलि अर्पित किया।मौके पर युवा नायक माननीय #सुमित_कुमार_सिंह जी ने कहा कि सालों बीत जाने के बाद भी सबके मन-प्राण में अभय भैया की स्मृति बिल्कुल सजीव है। सब विशेषकर युवा उन्हें अपना सरपरस्त, रहनुमा, रहबर, साथी, संरक्षक, मित्र-दोस्त, नायक, दिल की गहराइयों से जुड़ा अपना मानते हैं। उनका कृतित्व आज भी कायम है, यह मेरी प्रेरणा है। उनके सपनों पूरा करना और उनके अपने समस्त जमुई जिलावासियों एवं अंग क्षेत्र के लोगों का दिल से ख्याल रखना, उनकी सेवा को तत्पर रहना मेरा उनके प्रति वास्तविक श्रद्धांजलि होगी। भरसक प्रयत्न करता हूं कि इसमें कोई कमी न हो।इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सर्वधर्म प्रार्थना भी आयोजित की गई। दिवंगत विधायक अभय सिंह जी का हर समुदाय, धर्म, बिरादरी के लोगों से गहरा लगाव था, उनके लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभा उनकी भावनाओं के ही अनुरूप था।इस अवसर पर जमुई के पूर्व विधायक अजय ...

स्वर्गीय अभय सिंह की आठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

Image
26 फरवरी 2018 को जमुई के पूर्व विधायक स्वर्गीय अभय सिंह की आठवीं पुण्यतिथि कचहरी चौक पर मनाई जाएगी ! इस कार्यक्रम में जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह जी,युवा नायक सुमित कुमार सिंह जी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे !उपरोक्त बातें युवा नायक सुमित कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताई ! उन्होंने कहा कि वह सच्चे अर्थों में समाजसेवी जनसेवक थे. वह न सिर्फ मेरे अग्रज थे. बल्कि, वह मेरे राजनितिक-सामाजिक गुरु थे. जनसेवा के प्रति निष्ठाभाव मुझे उनसे ही सीखने को मिला. वह कभी भी आम लोगों की समस्या, शिकायत, सलाह-सुझाव की अवहेलना नहीं करते थे. जो भी उनके पास पहुंच जाते थे, उनकी समस्याओं का निराकरण करवाये बगैर उन्हें चैन नहीं मिलता था. वह खुद ऐसे लोगों के मामले की जानकारी लिया करते थे.व्यवहारकुशलता की तो वह प्रतिमूर्ति थे. उन्होंने अपने अति लघु राजनीतिक जीवन में अपने प्रशंसकों की  जितने बड़ी फ़ौज खड़ी की, वह उनकी व्यक्तित्व की विशालता को बयां करता है. वह जमुई और चकाई में समान रूप से लोकप्रिय थे. इतना ही नहीं वह अपने राजनीतिक विरोधियों के साथ ऐसा मधुर व्यवहार करते थे, वह...

शिक्षक दिनेश के परिजनों से मिले युवा नायक,बँधाया ढाँढस

Image
🔷👉जमुई जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत टहकार गांव निवासी शिक्षक दिनेश यादव जी की कल अपराधियों ने पिपराखार गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दिया था। युवा नायक माननीय सुमित कुमार सिंह जी को सूचना मिली तो जमुई सदर अस्पताल पहुंच सबसे पहले विहित तरीके-से पोस्टमार्टम करवाया। जिससे अपराधियों के विरुद्ध मज़बूत अभियोजन हो सके। तत्काल मौके पर श्री सिंह ने पुलिस अधीक्षक से बात कर हर कीमत पर अपराधियों के खिलाफ सख्त कारवाई करने को कहा। किसी भी सूरत में उन वहशियों को बख्शा नहीं जाएगा।  कोई भी परिस्थिति क्यों न हो? किसी को किसी भी इंसान की जान लेने का कोई हक नहीं है। जो ऐसा करते उनके लिए रहम, क्षमा नाम का शब्द मेरी डिक्शनरी में नहीं है। ऐसे तत्वों को कानूनी तरीके से शीघ्रातिशीघ्र कठोरतम दंड मिलना चाहिए, जिससे वह नजीर बन सके। दूसरे जरायमपेशा लोगों में क़ानून के राज का भय स्थापित होगा। शरीफ लोगों की जिंदगी सहज हो पाएगी। साथ ही श्री सिंह ने कहा कि पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी पूरी संवेदना है। भगवान उन्हें इस कष्ट से उबरने की शक्ति दे, दिनेश यादव जी की आत्मा को शांति मिले। इस मर्मांतक पीड़ा...

अंडर 19 क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों ने किया लाजवाब प्रदर्शन:सुमित

Image
युवा नायक माननीय सुमित कुमार सिंह जी ने भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम को विश्व कप क्रिकेट के विजय की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि सभी खिलाड़ियों ने लाजवाब प्रदर्शन कर,पहले ही सबका दिल जीत लिया था। मनजोत, शुभमान, पृथ्वी शॉ, तेज गेंदबाज कमलेश नगरकोटी सबने बेहतरीन खेल दिखाया। लेकिन मैं बिहारी हूं, अपने बिहार के नए बेजोड़ खिलाड़ी अनुकूल राय को गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन के लिए विशेष तौर पर बधाई देता हूं। उन्होंने उस राज्य को इस क्षेत्र में नया मुकाम दिलाने का प्रयास किया है, जो खेलों के मामले में अत्यंत पिछड़ेपन का शिकार है। सरकार और समाज दोनों ने खेल की उपेक्षा की है, वहीं देश के सशक्त खेल संगठनों ने भी बिहार को उपेक्षित कर रखा था। ऐसे में अनुकूल जैसे नौजवान हमें नई दृष्टि दे रहे हैं। सबको बधाई। हम सब भी अपने बच्चों को सिर्फ इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस बनने को विवश न करें। उन्हें अपने पसंद के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर दें। इसका साथ-साथ भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के कोच महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ जी को भी बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने बेमिसाल उत्तरदायित्व को सफलतापूर्वक निभाया है। -अभिषेक कुमार स...