दिवंगत विधायक अभय सिंह जी का कृतित्व आज भी कायम है :सुमित
🔷👉#जमुई_वासियों के दिलों में बसने वाले अत्यंत लोकप्रिय दिवंगत विधायक #अभय_सिंह जी की आठवीं पुण्यतिथि पर सोमवार को कचहरी चौक स्थित अभय सिंह प्रतिमा स्थल पर बड़ी तादाद में उनको चाहने वाले एकत्रित हुए, उनके प्रति पुष्पांजलि अर्पित किया।मौके पर युवा नायक माननीय #सुमित_कुमार_सिंह जी ने कहा कि सालों बीत जाने के बाद भी सबके मन-प्राण में अभय भैया की स्मृति बिल्कुल सजीव है। सब विशेषकर युवा उन्हें अपना सरपरस्त, रहनुमा, रहबर, साथी, संरक्षक, मित्र-दोस्त, नायक, दिल की गहराइयों से जुड़ा अपना मानते हैं। उनका कृतित्व आज भी कायम है, यह मेरी प्रेरणा है। उनके सपनों पूरा करना और उनके अपने समस्त जमुई जिलावासियों एवं अंग क्षेत्र के लोगों का दिल से ख्याल रखना, उनकी सेवा को तत्पर रहना मेरा उनके प्रति वास्तविक श्रद्धांजलि होगी। भरसक प्रयत्न करता हूं कि इसमें कोई कमी न हो।इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सर्वधर्म प्रार्थना भी आयोजित की गई। दिवंगत विधायक अभय सिंह जी का हर समुदाय, धर्म, बिरादरी के लोगों से गहरा लगाव था, उनके लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभा उनकी भावनाओं के ही अनुरूप था।इस अवसर पर जमुई के पूर्व विधायक अजय ...