शिक्षक दिनेश के परिजनों से मिले युवा नायक,बँधाया ढाँढस


🔷👉जमुई जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत टहकार गांव निवासी शिक्षक दिनेश यादव जी की कल अपराधियों ने पिपराखार गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दिया था। युवा नायक माननीय सुमित कुमार सिंह जी को सूचना मिली तो जमुई सदर अस्पताल पहुंच सबसे पहले विहित तरीके-से पोस्टमार्टम करवाया। जिससे अपराधियों के विरुद्ध मज़बूत अभियोजन हो सके। तत्काल मौके पर श्री सिंह ने पुलिस अधीक्षक से बात कर हर कीमत पर अपराधियों के खिलाफ सख्त कारवाई करने को कहा। किसी भी सूरत में उन वहशियों को बख्शा नहीं जाएगा।  कोई भी परिस्थिति क्यों न हो? किसी को किसी भी इंसान की जान लेने का कोई हक नहीं है। जो ऐसा करते उनके लिए रहम, क्षमा नाम का शब्द मेरी डिक्शनरी में नहीं है। ऐसे तत्वों को कानूनी तरीके से शीघ्रातिशीघ्र कठोरतम दंड मिलना चाहिए, जिससे वह नजीर बन सके। दूसरे जरायमपेशा लोगों में क़ानून के राज का भय स्थापित होगा। शरीफ लोगों की जिंदगी सहज हो पाएगी। साथ ही श्री सिंह ने कहा कि पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी पूरी संवेदना है। भगवान उन्हें इस कष्ट से उबरने की शक्ति दे, दिनेश यादव जी की आत्मा को शांति मिले। इस मर्मांतक पीड़ा से जूझ रहे परिवार को सांत्वना देने का मुझ में साहस नहीं है। मैं खुद भावुक हो जाता हूं। हालांकि उन्हें न्याय दिलाने में मेरा पूरा सहयोग रहेगा। उसी समय मैंने जमुई के जिलाधिकारी कौशल किशोर जी से बात की। उनसे पीड़ित परिजनों को तत्काल चार लाख की मुआवाज़ा राशि शीघ्र मुहैया कराने को कहा। उन्होंने भी मेरी बात मान औपचारिकताओं को दरकिनार कर दो दिन में पीड़ित परिवार को दिलवाने का आश्वासन दिया है। उन्हें इसके लिए धन्यवाद! दिनेश जी के हत्यारों को शीघ्र दंड मिले, यह मेरी कोशिश होगी।

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी