स्वर्गीय अभय सिंह की आठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

26 फरवरी 2018 को जमुई के पूर्व विधायक स्वर्गीय अभय सिंह की आठवीं पुण्यतिथि कचहरी चौक पर मनाई जाएगी ! इस कार्यक्रम में जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह जी,युवा नायक सुमित कुमार सिंह जी सहित बड़ी संख्या में
गणमान्य लोग श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे !उपरोक्त बातें युवा नायक सुमित कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताई ! उन्होंने कहा कि वह सच्चे अर्थों में समाजसेवी जनसेवक थे. वह न सिर्फ मेरे अग्रज थे. बल्कि, वह मेरे राजनितिक-सामाजिक गुरु थे. जनसेवा के प्रति निष्ठाभाव मुझे उनसे ही सीखने को मिला. वह कभी भी आम लोगों की समस्या, शिकायत, सलाह-सुझाव की अवहेलना नहीं करते थे. जो भी उनके पास पहुंच जाते थे, उनकी समस्याओं का निराकरण करवाये बगैर उन्हें चैन नहीं मिलता था. वह खुद ऐसे लोगों के मामले की जानकारी लिया करते थे.व्यवहारकुशलता की तो वह प्रतिमूर्ति थे. उन्होंने अपने अति लघु राजनीतिक जीवन में अपने प्रशंसकों की  जितने बड़ी फ़ौज खड़ी की, वह उनकी व्यक्तित्व की विशालता को बयां करता है. वह जमुई और चकाई में समान रूप से लोकप्रिय थे. इतना ही नहीं वह अपने राजनीतिक विरोधियों के साथ ऐसा मधुर व्यवहार करते थे, वह भी उनके मुरीद हो जाते थे.
उनके असमय जाने का दुःख आज भी न सिर्फ मेरे परिवार बल्कि, समस्त जमुई जिला के लोगों का सालता है. आज मैं राजनीति की जिस मुकाम पर हूँ और जनसेवा की जो भी भावना मुझ में स्वतः विकसित हुई वह उनके ही सानिध्य और स्नेह का सुफल है. मैं उनका अनुज होने के नाते उनके सपनों को साकार करने को पूरी तरह प्रतिबद्ध हूँ! उनका स्नेहसिक्त भाई आज भी अपने इस पितातुल्य भाई के चरणरज का तिलक लगा जनसेवा के व्रत पालन में जुटा है।मैं और जमुई के पूर्व विधायक उनके सपनों को साकार करने के लिए लगातार प्रयासरत है ! उन्होंने आगे कहा की स्वर्गीय सिंह का एक सपना था कि जमुई को एक विकसित जमुई बनाना है सुबे ही नहीं बल्कि भारत के नक्शे पर जमुई को एक पहचान देनी है ! उनके इस सपने को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा हूं खासकर चकाई,जमुई सहित अंग क्षेत्र के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए प्रयास किया जा रहा है !

-अभिषेक कुमार सिंह,जमुई।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी