अंडर 19 क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों ने किया लाजवाब प्रदर्शन:सुमित
युवा नायक माननीय सुमित कुमार सिंह जी ने भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम को विश्व कप क्रिकेट के विजय की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि सभी खिलाड़ियों ने लाजवाब प्रदर्शन कर,पहले ही सबका दिल जीत लिया था। मनजोत, शुभमान, पृथ्वी शॉ, तेज गेंदबाज कमलेश नगरकोटी सबने बेहतरीन खेल दिखाया। लेकिन मैं बिहारी हूं, अपने बिहार के नए बेजोड़ खिलाड़ी अनुकूल राय को गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन के लिए विशेष तौर पर बधाई देता हूं। उन्होंने उस राज्य को इस क्षेत्र में नया मुकाम दिलाने का प्रयास किया है, जो खेलों के मामले में अत्यंत पिछड़ेपन का शिकार है। सरकार और समाज दोनों ने खेल की उपेक्षा की है, वहीं देश के सशक्त खेल संगठनों ने भी बिहार को उपेक्षित कर रखा था। ऐसे में अनुकूल जैसे नौजवान हमें नई दृष्टि दे रहे हैं। सबको बधाई। हम सब भी अपने बच्चों को सिर्फ इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस बनने को विवश न करें। उन्हें अपने पसंद के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर दें। इसका साथ-साथ भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के कोच महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ जी को भी बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने बेमिसाल उत्तरदायित्व को सफलतापूर्वक निभाया है।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments
Post a Comment