जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

गुरुवार को शहर के शिल्पा विवाह भवन में मैट्रिक व इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह को संबोधित करते हुए गांधी विचारक विद्वान व पूर्व सांसद डॉ. रामजी  ने कहा कि गुरु-शिष्य की प्राचीन परम्परा से ही भारत दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हो सकता है। उन्होंने पुरानी गुरुकुल व्यवस्था में गुरु भक्त आरुनी की कहानी सुनाते हुए कहा कि गुरु-शिष्य की इन्हीं परम्पराओं के कारण देश में राम, लक्ष्मण जैसे अनेक विभूति पैदा हुए।  कार्यक्रम का आयोजन संवेदक संघ की ओर से किया गया था। उन्होंने सिमुलतला आवासीय विद्यालय की सफलता को आदर्श व्यवस्था के साथ-साथ छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के परिश्रम का परिणाम बताते हुए कहा कि 98 फीसदी कामयाबी परिश्रम के बल पर ही प्राप्त की जाती है। संबोधन में पूर्व सांसद ने कहा कि बच्चे ही शिक्षा मंदिर में भगवान होते हैं। उन्होंने गांधी, स्वामी विवेकानंद, राम, लक्ष्मण, कृष्ण, सुकरात से लेकर कल्पना चावला, सुनीता विलियम्स और जगदीशचंद्र बसु की चर्चा भी की और इन सभी की कामयाबी में गुरु-शिष्य के रिश्ते के साथ-साथ मजबूत इच्छाशक्ति को अहम बताया। स्वामी निरंजनानंद योग केन्द्र के संचालक स्वामी आत्मस्वरूपानंद ने कहा कि शिक्षा का मतलब संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। संवेदक संघ के अध्यक्ष ने प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जमुई में भी सुपर-30 की तर्ज पर निश्शुल्क कोचिंग का संचालन होगा जिसमें गरीब और मेधावी छात्रों को अवसर मिलेगा। इसके पहले प्रोत्साहन समारोह का उद्घाटन डॉ. रामजी सिंह, पूर्व लोक अभियोजक शिशिर दूबे, संवेदक संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह, उपाध्यक्ष अशोक सिंह, सचिव राजीव रंजन भालोटिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रोत्साहन समारोह में इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में बिहार के टॉप-10 में शामिल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को डॉ. ललित कुमार सिंह की कविता संग्रह तथा एक टैब भेंट किया गया। समारोह की अध्यक्षता संवेदक संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की, जबकि मंच संचालन दूरदर्शन की एंकर सोनी सिंह ने किया।प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह के दौरान डॉ. मनोज सिंह, डॉ. ललित कुमार सिंह, डॉ. सीएल सिंह, जेपी सेनानी राजेश सिंह, सहयोग शांति की उषा सिंह, मीरा सिंह, समाजसेवी भावानंद, डॉ. जवाहर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
सिमुलतला आवासीय विद्यालय से दशवीं की परीक्षा में टॉप टेन में शामिल प्रेरणा राज, प्रज्ञा, शिखा कुमारी, अनुप्रिया कुमारी, समीर कुमार, खुशबू कुमारी, नेहा कुमारी, सोनम कुमारी, फुलेकांत रंजन, यशवंत राज, अंजली कुमारी, अनुपमा कुमारी, अभिषेक कुमार, अंकित कुमार, सुभाष कुमार, तनुज कुमार मंगलम को सम्मानित किया गया। इसके अलावा 12 वीं कक्षा में टॉप टेन में शामिल अभिनव आदर्श, सतीश धवन तथा जेलसी सिंह को सम्मानित किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह के कला संकाय में कुसुम कुमारी, प्रज्ञा प्रांजल, पूजा कुमारी एवं समीक्षा को भी बेहतर परिणाम के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में जमुई के दो मेधावी छात्रों रुद्रेश राज वर्मा एवं शाना आफताब को भी सम्मानित किया गया। रुद्रेश ने बिहार बोर्ड 12 वीं की परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया था।

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments

Popular posts from this blog

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी