शादी विवाह के अलावे मीटिंग और कॉन्फ्रेंस के लिए तैयार है होटल जेनेक्स बृज:हरेंद्र

महावीर की धरती जमुई में होटल जेनेक्स ब्रिज अनवरत आपको बेहतर सुविधा प्रदान कर रही है। यहां के लोगों के लिए मैनेजमेंट ने हमेशा कुछ नया करने के बारे में सोचती है ।उक्त बातें आज जमुई के जेनेक्स बृज होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जेनरल मैनेजर हरेंद्र कुमार ने कही।साथ ही उन्होंने कहा कि इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए होटल जेनेक्स ब्रिज ने एक नया और बड़ा बैंक्वेट हॉल की व्यवस्था की है। इसमें शादी विवाह के अलावे मीटिंग और कॉन्फ्रेंस भी किया जा सकेगा। इस हाल में 300 से 350 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी । इसके अलावे जनेक्स ब्रिज होटल में सस्ते दर पर हर रविवार को लंच बुफे का प्रावधान किया गया है। यह सुविधा प्रति व्यक्ति मात्र ₹349 में (अनलिमिटेड )उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें साउथ इंडियन फूड, लखनवी फूड, राजस्थानी फूड, बंगाली फूड, कश्मीरी फूड, पंजाबी फूड एवं सभी राज्यों के फेमस व्यंजन शामिल होंगे । यह प्रत्येक रविवार को बदल बदल कर दिया जाएगा। इसकी व्यवस्था होटल जेनेक्स ब्रिज के मशहूर रेस्टोरेंट पंजाबी जंक्शन में की जाएगी। रेस्टोरेंट पंजाबी जंक्शन में प्रत्येक शनिवार को कैंडल लाइट भी लगाया जाएगा । इसकी कीमत ₹399 प्रति व्यक्ति रहेगा । मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भी डिनर बुफे का आयोजन किया जाएगा । इसमें चाइनीज व इंडियन व्यंजन, शाकाहारी व मांसाहारी की व्यवस्था मात्र ₹499 प्रति व्यक्ति रहेगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर ऑफर थ्री प्लस वन के रूप में लंच व डिनर उपलब्ध कराया जाएगा । इस होटल के रेस्टोरेंट में साउथ इंडियन व्यंजन की शुरुआत 13 जनवरी से किया जाएगा । साउथ इंडियन फूड का निर्माण मास्टर सेफ से कराया जाएगा। मास्टर सेफ को चेन्नई से बुलाया गया है।जो साउथ इंडियन फूड को काफी बेहतर ढंग से बनाएंगे।बताते चलें कि इस होटल में लगभग तीन दर्जन आकर्षक और आरामदायक लग्जरी कमरे,  सुईट व कई मीटिंग व कान्फ्रेंस हाॅल बनाया गया है साथ ही होटल के फर्स्ट फ्लोर पर एक रेस्तरां भी है जो मेट्रो सिटीज के कई बड़े होटलों को टक्कर देता है.

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।





Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी