जमुई में 65 वर्षीय वृद्ध के साथ 30 वर्षीया युवती फरार



न ही उम्र की सीमा हो न जन्म का हो बंधन ! जी हां इस शख्स ने इश्क में सारी सीमाएं तोड़ दी. भरे पुरे परिवार का मुखिया था वह परिवार में पत्नी और आधा दर्जन से अधिक बच्चों के साथ नाती और पोतों की फौज खड़ी थी. लेकिन इश्क के आगे सारी माया धरी की धरी रह गयी. लगभग चालीस साल के वैवाहिक जीवन को पांच साल की मुहब्बत मात दे गयी और 65 वर्षीय आशिक अपनी 30 साल की माशूका को लेकर फरार हो गया.जमुई के कृष्णपट्टी मुहल्ले का 65 वर्षीय सहदेव मंडल अपने भरे पुरे परिवार के साथ खुशहाल जिन्दगी जी रहा था. परिवार में 55 वर्षीय पत्नी शारदा देवी के अलावे 6 जवान बेटे और 2 शादी शुदा बेटियों सहित लगभग दर्जन भर नाती पोतों की फौज खड़ी थी. सहदेव अपने घर से थोड़ी दुरी पर एक चाय की दुकान चलाकर अपने व परिवार का भरण-पोषण करता था. सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था कि अचानक नई उमंग ने उसकी जिन्दगी में दस्तक दे दी. एक वर्ष पूर्व चाय की दुकान पर ही जमुई के गोसाईं टोले की रहने वाली 30 वर्षीया परित्यक्ता नीरू कुमारी से उसका परिचय हुआ. शुरूआती बातचीत का क्रम बहुत जल्द ही अवैध संबंध तक जा पहुंचा. अब बात कानाफूसी से शुरू होकर घरवालों तक जा पहुंची.शुरू में पत्नी ने बाल बच्चों व समाज में हो रही बदनामी की दुहाई देकर उसे समझाने की कोशिश की. पर वह नहीं माना. सहदेव की पत्नी शारदा के अनुसार बीते 15 जनवरी को सहदेव व नीरू ने महादेव सिमरिया स्थित बाबा धनेश्वर धाम मंदिर में विवाह भी कर लिया. फिर समाज और जवान बेटों के भय से वे दोनों चोरी छिपे पति पत्नी की तरह रहने लगे. पहले सहदेव ने अपनी प्रेयसी नीरू को पहचान वालों की नजरों से बचाकर जमुई के ही सिरचन्द नवादा स्थित एक किराए के मकान में रखा. वहां की खबर जब परिजनों तक पहुंची तो मकान मालिक ने घर खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया.आनन फानन में सहदेव ने तुरंत उस डेरे को खाली कर कृष्णपट्टी स्थित एक घर को किराए पर लिया. नए घर की भनक भी परिवार वालों को लग गयी. पहले तो पत्नी बच्चे व समाज के लोगों ने उसे खुब समझाया. पर कहावत है कि इश्क का बुखार इतनी आसानी से नहीं उतरता. सो सहदेव भी इतनी आसानी से कहां मानने वाला था. उसके इश्क का बुखार जब नहीं उतरा तो एक दिन उसके बेटों ने जमकर उसकी कुटाई कर दी. अब उसपर बंदिशे बढ़ा दी गई थी और हर वक्त उसपर नजर रखी जाने लगी. पर बेचैन प्रेम भी कहां मानने वाला था. 65 की उम्र पार कर चुके जवान दिल ने प्रेमिका संग साथ जीने की कसम खाकर परिवार को छोड़ने का मन बना लिया. और एक दिन प्रेमी युगल सारी मोह माया को त्यागकर फरार हो गए.

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी