तिरंगा यात्रा का समापन, पूरे बरहट तिरंगा के रंगों से रंगी

गुरुवार को जमुई के पूर्व विधायक अजयप्रताप सिंह ने जमुई से बरहट तक मोटरसाइकिल से तिरंगा यात्रा निकाली।श्री सिंह स्वयं मोटरसाइकिल से अपने विधानसभा क्षेत्र पतनेस्वर चौक से कटौना होते हुए मलयपुर के रास्ते भलुका, टेंघारा, तमकुलिया, बरहट, नूमर, जाबातरी, खादिग्राम,लभेत, लकड़ा, तेतरिया, गुगुलडीह,सहित दर्जनों गांव पहुंचे उनके साथ में हजारों बाइक सवार कार्यकर्त्ता भी थे। हजारों कार्यकर्ता अपनी मोटरसाइकिल पर राष्ट्रीय ध्वज बांधकर तिरंगा यात्रा में चल रहे थे।
उपस्थित जमसमुह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अजयप्रताप सिंह ने कहा कि पूरा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब सारे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। वही देश के अंदर छुपी कुछ देशद्रोही ताकते उस क्रम को तोड़ना चाहती हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए आजादी का 71वां दिवस एकता और भाईचारे के रूप में मनाने का फैसला किया है।  उसी संदेश को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता गली-गली घर-घर जाकर राष्ट्रध्वज को अपने घरों पर लगाने का आह्वान कर रहे हैं। मैंने आज तिरंगा यात्रा के दूसरे दिन अपने विधानसभा क्षेत्र में लाखों लोगों के संपर्क में आकर एकजुटता के अभियान में अपना योगदान करने का प्रयास किया है।श्री सिंह ने घर घर तिरंगा लगाने का आह्वान किया और देशभक्ति पूर्ण गीत गाकर आजादी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। विधायक श्री सिंह ने 50 किलोमीटर तक स्वयं मोटरसाइकिल चला कर तिरंगा यात्रा में भाग लिया।
 सफल तिरंगा यात्रा के लिए पूर्व विधायक अजयप्रताप सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई एवं धन्यवाद दिया।इस मौके पर जिलाध्यक्ष भास्कर सिंह, सुबोद सिंह, बिनय पांडेय, शम्भू सिंह, कन्हैया सिंह,भाजयुमो के जिलाध्यक्ष नीरज साह, बिरबिजय विकास सिंह, रूपेश सिंह, संतोष साव, गब्बर सिंह,ललन सिंह, राजकिशोर सिंह, दीपू दीपनारायण सिंह, शंकर दास,रॉकी सिंह, सत्यम चौहान,


मकेश्वर यादव,शेखर सिंह, अशोक यादव, राजेश भारती, सहित सैंकड़ो लोग मौजूद थे।

 -अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी