करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी

बरहट प्रखंड के टेंगहरा गाँव में पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार तत्वावधान में पांच दिवसीय योग शिविर का समापन वैदिक हवन के साथ किया गया। योग शिविर में प्रशिक्षण जिला योग प्रचारक अंशुमन योगी के द्वारा दिया गया । पांच दिवसीय शिविर के दौरान गांव के विभिन्न टोलों में आरोग्य सभा लगाई गई। आस पास के कई विद्यालयों में एक दिवसीय शिविर, नशामुक्ति अभियान, स्वच्छता अभियान जैसे कई कार्यक्रम किए गए। अंशुमन योगी ने गांव के लोगों को उनके घने वन क्षेत्रों में उपलब्ध कई दिव्य गुणकारी दुर्लभ जड़ी-बूटी का औषधीय लाभ बताया जो उनके आसपास होकर भी उनके गुणों को नहीं जानते थे। योग प्रचारक अंशुमन योगी ने पांच दिवसीय योग शिविर के दौरान लोगों को विभिन्न प्रकार के आसान और प्राणायाम बताए जिससे लोगों गंभीर असाध्य रोग जैसे डॉयबिटीज, उच्च रक्तचाप, मोटापा, थायराइड, अर्थराइटिस, चर्म रोग आदि सभी प्रकार के रोग को योग के माध्यम से मिटाया जा सकता है। शिविर के आयोजक चंदन राउत जी ने इस शिविर के लिए समय देने के लिए जिला योग प्रचारक अंशुमन योगी जी को धन्यवाद दिया है। शिविर में योग साधक अमित कुमार, मुकेश कुमार, पंकज यादव, अमलेश यादव, रामचंद्र यादव, रंजीत कुमार, नवीन रावत, प्रवीण कुमार सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। जिला योग प्रचारक अंशुमन योगी ने अंत में ये भी जानकारी दी की उनकी अगली पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर शनिवार 26 अगस्त से खैरा प्रखंड के घनबेरिया ग्राम में प्रारंभ होगा।

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।


Comments

  1. बहुत सराहनीय न्यूज़ अभिषेक भाई
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. धन्यवाद अभिषेक जी

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित