सड़क दुघटना में एक घायल, जमुई रेफर

गिद्धौर जमुई मार्ग पर महुलीगढ पेट्रोलपम्प के समीप गिद्धौर के ओर  से आ रही एक अनियंत्रित  बाईक सवार द्वार  एक साईकिल सवार  बालक को टक्कर मार दिये जाने से साईकिल सवार बालक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल बालक को स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गिद्धौर लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज हेतु घायल बालक को सदर अस्पताॅल जमुई रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत के महुलीगढ ग्राम निवासी राजेन्द्र पासवान के पुत्र राहुल कुमार अपने किसी कार्य को लेकर घर से निकला था कि महुलीगढ पेट्रोल पम्प के समीप गिद्धौर की ओर से आ बाइक सवार ने साईकिल सवार राहुल कुमार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटना में साईकिल सवार राहुल मुख्य राजमार्ग पर गिरकर बेहोश हो गंभीर रुप से घायल हो गया। इधर गंभीर रुप से घायल राहुल कुमार का दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मौजूद चिकित्सक डा0 प्रदीप कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। डाॅक्टर श्री कुमार ने बताया कि घटना में घायल राहुल कुमार के सिर में गंभीर चोट व बायां पैर फैक्रचर हो गया। जिसे बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताॅल हेतु जमुई रेफर कर दिया गया। इधर बाईक चला रहे युवक को पकड़कर स्थानीय ग्रामीणों ने गिद्धौर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। वहीं गिद्धौर पुलिस ने घटनास्थल पर जा बाईक चालक व बाइक को जब्त कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

-जितेंद्र कुमार, गिद्धौर(जमुई)।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी