समाज को भी बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए आगे आना चाहिए:सुमित कुमार सिंह
विकासपुरुष सुमित कुमार सिंह जी ने कहा है कि अपना बिहार भीषण बाढ़ की विनाशलीला को झेल रहा है. 22 जिले इससे प्रभावित रहे हैं. तकरीबन दो करोड़ लोग इससे प्रभावित हुए, करीब पांच सौ लोग मौत की नींद सो गये. अभी बाढ़ का जलस्तर तो घटा है, लेकिन जिन लोगों ने अपना सब कुछ इस बाढ़ में गवां दिया है. उनके लिए राहत-बचाव और मदद की बहुत आवश्यकता है. ऐसे में सिर्फ सरकार ही नहीं समाज को भी उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए. लिहाजा हम सबको मुख्यमंत्री राहत कोष में बढ़-चढ़कर योगदान करना चाहिए. मैंने कुछ दिन पहले इस संबंध में अपील किया था कि मुख्यमंत्री राहत कोष के बैंक अकाउंट का डिटेल सार्वजानिक किया जाना चाहिए, जिससे हर कोई अपनी ओर से कुछ-न-कुछ योगदान कर अपना नागरिक दायित्व निभा सकेंगे. उसी बीच इस अकाउंट डिटेल को सार्वजनिक किया गया. हम सब इसमें यथासाध्य मदद अवश्य करें. मेरे जमुई जिला के युवा साथियों ने भिक्षाटन कर इसमें काफी योगदान दिया है. सब इसका अनुशरण करें.
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
Comments
Post a Comment