गिद्धौर में एमडीएम व्यवस्था धराशायी

प्रखंड में शिक्षा विभाग द्वारा लाख कवायदों के बावजूद भी सरकारी विद्यालयों में बच्चों को दी जाने वाली मध्याहन भोजन व्यवस्था पे यहां दिन ब दिन ग्रहण लगता जा रहा है। विभाग के लाख कवायदों के वाबजूद भी प्रखंड में मध्याहन भोजन व्यवस्था धरासायी है व सरकार के इस व्यवस्था से लाभान्वित होने वाले दर्जनों विद्यालयी बच्चे विद्यालय प्रबंधन की कारगुजारी से वंचित रह जा रहे है। जिसका ताजा उदाहरण प्रखंड के गिद्धौर जमुई मुख्य राजमार्ग पर अवस्थित मध्य विद्यालय रतनपुर में मंगलवार को साफ साफ देखा गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन द्वारा दोपहर मध्याहन भोजन का संचालन विद्यालय प्रबंधन द्वारा नहीं किया गया। जिससे गुस्साये छात्र छात्राओं ने समय से पहले ही विद्यालय छोड़कर अपने अपने घर चले गये। उक्त विद्यालय प्रबंधन द्वारा लापरवाह मध्याहन भोजन की व्यवस्था के बारे में ग्रामीणों ने  बताया कि दुर्भाग्य की बात हैं कि पूर्व में भी इस विद्यालय में कई बार मध्याहन भोजन का संचालन विद्यालय प्रबंधन द्वारा नहीं किये जाने सहित बच्चों को सरकार के इस व्यवस्था से वंचित रखने को लेकर शिक्षा विभाग के स्थानीय पदाधिकारियों को मौखिक व लिखित रुप से कई बार यहां के गड़बड़झाले की सूचना विभाग को दी गई। लेकिन न तो व्यवस्था में सुधार हुआ न ही प्रबंधन पर आजतक कोई समुचित कारवाई ही हुई है।

कहते है पंचायत के मुखिया

मध्य विद्यालय रतनपुर में मध्याहन भोजन  से बच्चों को वंचित रखे जाने पर रतनपुर पंचायत के मुखिया रावल सामंत सिंह उर्फ राजेश सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उक्त विद्यालय में एमडीएम कागज पर ही चलाया जता है जिसकी सुधी आज तक किसी पदाधिकारी ने नही ली।

कहते है जिला मध्याह्न भोजन कार्यक्रम पदाधिकारि

जिला कार्यक्रम पदाधिकारि फैयाज अहमद शमशी  से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उक्त स्कूल में बच्चों को मध्याहन भोजन से वंचित रखा जाना। यह एक गंभीर मामला है। मामले की जांच करवा कर समुचित कारवाई की जायेगी।

-जितेंद्र कुमार, गिद्धौर(जमुई)।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी