पूर्व विधायक ने किया तीन सड़कों का शिलान्यास
तकरीबन 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सोनो की तीन सड़कों का शिलान्यास सोमवार को पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ढाई साल पूर्व उन्होंने इसी प्रांगण में विद्यालय तक सड़क निर्माण कराए जाने का वादा किया था। आज वह शिलान्यास कर रहे हैं। छात्रों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने डिजिटल इंडिया के सपने को चकाई विधान सभा क्षेत्र में साकार करने की प्रतिबद्धता दिखाई। पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत तकरीबन पौने चार लाख की लागत से सोनो बढ़ई टोला में ईंट सोलिंग कार्य का श्रीगणेश किया। तकरीबन सवा सात लाख रुपये की लागत से सोनो बाजार मेन रोड से मस्जिद तक ईंट सोलिंग कार्य का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव राजेश कुमार सिंह, प्रमुख शीला देवी, गीतानंदन सिंह, प्रभु राम, पंचानन सिंह, राजेंद्र दास, जमादार सिंह, अजय कुमार सिंह, रंजीत विश्वकर्मा, चंद्रशेखर सिंह, खुर्शीद आलम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
Comments
Post a Comment