मुस्लिम महिलाओं को मिला समानता का अधिकार का स्वागत-बिकास

हिंदुस्तान के इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा !मुस्लिम महिलाओं को 1400 वर्षो से जो पीड़ा उन्हें समाज मे दोयम दर्जे के रूप में रखे हुए था,आज सर्वोच्च न्यालालय ने मुस्लिम बहनों को समाज मे बराबरी के अधिकार देने से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री बिकास प्रसाद सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब 21 सदी के हिंदुस्तान को न्यू इंडिया के रूप में साकार के रूप में एक कड़ी और जुड़ गई है !और भारतीय जनता पार्टी इस फैसले का तहे दिल से स्वागत करती है !श्री सिंह ने कहा कि आज देश की मांग है हर समाज औऱ धर्म के पुरुष महिला कोई भेद-भाव नही होनी चाहिए तभी हिंदुस्तान को विश्व गुरु बनने से कोई नही रोक सकता है !आज के फैसले से महिलाओ के सशक्तिकरण में और कदम बताया ! 5 सदस्यीय संबिधान पीठ में से सर्वसम्मति से तीन तलाक को अवैध ठहराया है,जिसमे तीन जजों ने तलाक को आजीवन एवं 2 जजो ने 6 महीने तक रोक लगाते हुए संसद से कहा कि वो कानून बनाये ! आये हम सब मिलकर इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करें !सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करने वालो में भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सिंह जी,पूर्व उपाध्यक्ष अंगराज राय, नूनदेव मांझी,नुनेश्वर शर्मा,प्रखंड अध्यक्षो में सुरेंद्र पंडित,कन्हैया सिंह,योगेंद्र  पासवान,राजेश कुमार,सुरेंद्र यादव,शिव कुमार यादव,अरुण हसदा,महामंत्री बालमुकुंद सिंह,डब्लू सिंह त्रिपुरारी सिंह,रामानंद गौस्वामी,योगेंद्र पंडित,मनोरंजन पाण्डेय,सहित अन्य लोग शामिल थे !

ब्यूरो रिपोर्ट, जमुई।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी