इंसानियत के नाते बाढ़ पीड़ितों के मदद हेतु सबों को आगे आना चाहिए:नीरज साह

गुरुवार को बिहार मे आई भीषण बाढ़ मे बाढ़ पीड़ितों के सहायता हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा जमुई के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष नीरज साह के नेतृत्व मे जमुई नगर मे धन संग्रह एंव राहत सामग्री संग्रह किया गया । इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री नीरज साह ने सभी पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि बिहार मे आई भीषण बाढ़ से बहुत क्षति हुई है, इंसानियत के तौर पर अगर हर व्यक्ति एक-एक रूपया ही मदद के लिए दे तो लाखों परिवार फिर से अपना जीवन सवार कर आगे की जिंदगी जी सकते हैं। इसलिए हर व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि इस विकट परिस्थिति में आगे बढ़कर सहायता करें।बाढ़ से कई लोगो की मौत हो गई, कई लोग बेघर हो गए । इस दुख की घड़ी मे पुरे भाजपा युवा मोर्चा पीड़ितों के साथ खड़ी है साथ ही युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जमुई मे अधिक से अधिक धन एंव राहत समाग्री संग्रह कर पीड़ितों के बीच वितरण का काम करेगी ।
इस मौके पर भाजयुमो महामंत्री माधव राव, जिला उपाध्यक्ष वीर विजय विकाश सिंह, अमित सिंह, नगर अध्यक्ष सोनु रावत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डुगडुग सिंह, जिला मंत्री रूपक सिंह, प्रवक्ता अंकित सिन्हा, मंडल महामंत्री साजन साव,गुलशन सिंह, विकाश यादव, उत्तम कुमार सहीत दर्जनो भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।



Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी