क्षत्रिय महासभा ने चलाया सड़क मरम्मती अभियान

मंगलवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महसभा जमुई ने बिठलपुर ग्रामवासियों के साथ सड़क की मरम्मती अभियान चलाया। इस मौके पर क्षत्रिय महासभा के रॉकी सिंह ने बताया कि जमुई नगरपरिषद के बोधवन तालाब चौक से बिठलपुर होते हुए,जमुई डुमरकोला पथ की हालत बद से बदतर हो गयी,और इस पर बिहार सरकार और जमुई बिधानसभा प्रतिनिधि का नजर तक नही पड़ा।
जबकि जमुई के अधिकारियों और जमुई के मंत्रियों का इस मार्ग से आना जाना होता ही रहता है,और ये मार्ग बिठलपुर,लगमा,जखुआ होते हुए दर्जनों गांव को जोड़ते हुए खैरा-सिकन्दरा nh 333 मार्ग में जोड़ती है। इस मार्ग से रोज भिन्न भिन्न गांव के हजारों लोग और छात्र-छात्राएं अपनी जीविका चलाने एवम शिक्षा प्राप्त करने के लिए जमुई के महाविद्यालयों तथा प्राइवेट शिक्षा संस्थान में आते है और सड़क की इस बदतर हालत के कारण दुर्घटना होती है और लोग जख्मी होते हैं।
इसका जिम्मेदार,राजनीतिक पार्टियां के विजयी हुए प्रतिनिधि व जमुई जिला के आला अधिकारी हैं।।।सरकार और जमुई के आला अधिकारियों से अब ग्रामीणों का भरोसा उठ जाने और सब्र की बांध टूट जाने के बाद ,बिठलपुर ग्रामवासियों के साथ जमुई डुमरकोला रोड में चलने वाले ऑटो चालको ने सम्मिलित रुप से चंदा कर ससहयोग और शारीरिक सहयोग करते हुए रोड पर कुदाल  ट्रेक्टर,जे.सी. बी,रोड रोलर के साथ सैंकड़ो की संख्या में उतरे और रोड की मरम्मत की।इस सड़क का निर्माण 2007 में जदयू के शासन में किया गया,और उसके बाद कभी भी सरकार ने इस पर नजर नही डाली,यहां तक मरम्मत तक नही करवाई।इस नेक कार्य में रॉकी सिंह,शिरोमणि सिंह,रोहित सिंह,जय प्रकाश सिंह,हर्ष सिंह,रितेश सिंह,सौरव सिंह,छोटू सिंह,राजीव रंजन सिंह,अशोक सिंह,संजीव सिंह(मुखिया),जगदीश यादव(उपमुखिया),सूर्यनारायण रावत(मुखिया),धर्म सिंह,अशोक यादव,गिरीश यादव,मोदी जी,रणबीर सिंह,राजेश सिंह,बिकाश सिंह,फुलतुस, बिंदु सैकड़ों ग्रामीण और ऑटो चालक  शामिल हुए।

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी