खैरा में भाजयुमो ने चलाया सफाई अभियान
रविवार को स्वतंत्रता दिवस को लेकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने केंडीह पंचायत के नवडीहा गांव में सफाई अभियान चलाया। भाजयुमो कार्यकर्ता कुदाल आदि के साथ निकले और पूरे गांव की साफ-सफाई की। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान कार्यक्रम की सफलता को लेकर हमलोग सफाई अभियान चला रहे हैं। आगे भी प्रखंड के अन्य गांवों में यह अभियान जारी रहेगा। इस मौके पर जिला मंत्री निशी वर्मा, विवेक सिन्हा, वीर विजय विकास सिंह, खैरा प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत सिंह, अविनाश प्रताप सिंह, साजन साह, दीपक सिंह,रवि वाजपेयी, निलेश कुमार, नीतीश कुमार, पंकज कुमार, सोनू कुमार, संजय वर्मा आदि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment