भाजपा का शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक आयोजित
गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी सिकन्दरा बिधान सभा के शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक खैरा मंडल के उच्च विद्यालय खैरा में आयोजित किया गया !जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा मंत्री पिंकी कुशवाहा,विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री बिकास प्रसाद सिंह एवं अध्यक्ष भास्कर सिंह ने संयुक्त रूप से पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व बंदे मातरम गाकर बैठक को विधिवत शुरुआत किया गया !
कार्यक्रम की अध्यक्षता सिकन्दरा मंडल अध्यक्ष श्री सुरेंद्र पंडित ने किया जबकि सफल संचालन खैरा मंडल अध्यक्ष श्री कन्हैया नारायण सिंह ने किया !
उपस्थित सभी शक्ति केंद्र प्रभारियों को संबोधित करते प्रदेश मंत्री श्री पिंकी कुशवाहा के कहा कि आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को अभी से क्षेत्र में सभी बूथों पर अपने सदस्य को सक्रिय करना शुरू कर दें !विशिष्ट अतिथि श्री बिकास प्रसाद सिंह ने लोगो से आह्वान किया कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री मा नरेंद्र भाई मोदी ने जो 125 करोड़ भारतीय के लिए कार्य कर रहे हैं,उसे घर घर जाकर जानकारी देने की जरूरत है,युवा,बुजुर्ग,किसान महिलाओ सहित अन्य क्षेत्रों में ऐतिहासिक कार्य किया जा रहा है ! रोजगार के लिए मुद्रा लोन से लगभग 6 करोड़ युवाओ को जोड़ा गया है जो अपनी बेहतर जिंदगी जी सके,महिलाओ के लिए मोदी जी तो अवतार के रूप में आकर गैस कनेक्शन निशुल्क दिया जा रहा है,कितनी माता बहनों को खाना बनाने के क्रम में धुंआ से कई बीमारी का सामना करना पड़ता था,जिससे निजात दिलाई जा रही है !भास्कर सिंहः ने कहा कि हमसबो को पूरी तन्मयता से लग जाना है अपने अपने पाँवहायतो मे ओर एक घर भी न छूटे की मोदी जी ने क्या क्या जनहित में 3 वर्षो में किया है ! पूर्व जिलाध्यक्ष श्री नवल सिंह ने कहा कि आप सबका इसबार मेहनत पुनः भाजपा का अपर बहुमत से सरकार बनाएगी !
बैठक में इनके अलावे भाजपा प्रवक्ता श्री नरेन्द्र सिंह,अलीगंज भाजपा अध्यक्ष श्री नंदकिशोर सिंह जिला महामंत्री विवेक सिंह,पप्पू,संतोष कु पप्पू,महामंत्री डब्लू सिंह,अमरजीत कुमार,मो इकवाल महादेव मांझी,श्रीमती गीता केसरी,पप्पू भगत,दिलीप सिंह,ओमप्रकाश कुमार,सीताराम साव,उत्तम कुमार,नंदलाल तांती,मनोज सिंह,अनिल प्रताप,अनिल दीक्षित सहित अन्य शक्ति केंद्र प्रभारी उपस्थित थे !उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्री उदय नारायण सिंह जी ने दिया


Comments
Post a Comment