स्वच्छता मिशन में कोताही बर्दास्त नही: विकास कुमार
प्रखंड के पतसंडा पंचायत भवन में लोहिया स्वच्छता मिषन के तहत स्वच्छता को लेकर आम लोगो को जागरूक करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक प्रियंका रानी के संयुक्त देखरेख में वार्ड सदस्यों, जीविका दीदीयों, विकास मित्रों की संयुक्त बैठक आहुत हुई। उक्त बैठक में पतसंडा पंचायत की मुखिया संगीता सिंह भी बैठक में मौजूद थी। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मुखिया, संबंधित वार्ड सदस्यों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आज भी विभाग को स्वच्छता के प्रति षौचालय निर्माण की दिषा में कई तरह की षिकायतें आये दिन मिल रही है। जिससे स्वच्छता मिषन के कार्य में अवरोध पैदा हो रहा है। उन्होंने वार्ड सदस्यों को अपने अपने वार्डो में ग्रामीणों को निर्मित षौचालय का उपयोग करने के लिये जागरूक करने की बात कहीं। वहीं जीविका दीदीयों को भी लोहिया स्वच्छता मिषन के तहत चल रहे षौचालय निर्माण की दिषा में वार्ड स्तर पर स्वच्छता से जोड़कर उन्हें जागरूक करते हुए षौच मुक्त पंचायत निर्माण की दिषा में विभाग को सहयोग करने की बात कहीं। उन्होंने आगे कहा कि जबतक वार्ड स्तर पर षौचालय की दिषा में वार्ड ओडीएफ घोशित नहीं होगा। तब तक विकास से संबधित पैसे का आवंटन विभाग द्वारा नहीं किया जायेगा। वहीं सात निष्चय के तहत गली नली के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर चयन कर उस पर कार्य करने के लिये पंचायत के मुखिया को सहयोग करने की बात कहीं। षौचालय एवं गली नली के कार्य में लापरवाही बरतने वाले प्रतिनिघियों का भत्ता भी रोका जायेगा। इस अवसर पर बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक प्रियंका रानी, मुखिया संगीता सिंह, जीविका के रंजन कुमार, वार्ड सदस्य डब्लू पंडित, अरविन्द कुमार, रंजीत रजक, कुरैषा खातून, उशा देवी, रेखा देवी, रेणु देवी, संजय राम, रूबी कुमारी के अलावे कई वार्ड सदस्य मौजूद थे।
-जितेंद्र कुमार, गिद्धौर(जमुई)।


Comments
Post a Comment