जमुई पहुँचा चोटीकटवा गिरोह

देश के कई शहरों से होते हुए 'चोटी कटवा' का आतंक अब बिहार के जमुई पहुंच गया है। यहां चोटी कटवा का पहला निशाना स्कूल की एक छात्रा बनी है। चोटी कटने के कारण ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं।जानकारी के अनुसार, टाउन थाना क्षेत्र के काकन पंचायत के लखनधनमा वार्ड नं तीन गांव में स्कूली बच्ची की छत पर सोये हालत में चोटी कट गई। पीड़ित छात्रा के पिता के अनुसार, छत पर अपनी बड़ी बहन और मां के साथ सोई हुई थी। सुबह में जब वह पानी पीने के उठी तो देखी कि उसकी चोटी कटी हुई है। उसके बाद उसने इस बात की जानकारी मां और बहन को दी।देखते ही देखते यह खबर पूरे गांव और अगल-बगल के गांवों तक फैल गई। लोग पीड़िता के घर के पास जुटने लगे और घटना की जानकारी लेने लगे। फिलहाल गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही है और सभी के मन में एक ही सवाल है कि चोटी कटवा कब और कैसे उसके छत पर आया ?

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी