विकास में ही मुझे विश्वास है:सुमित कुमार सिंह

सोमवार को सोनो स्थित एसएस हाई स्कूल में सड़क का शिलान्यास करने पहुँचे चकाई के पूर्व विधायक ने कहा कि विकास प्रतिबद्धता ही नहीं. विकास में ही विश्वास है, इसलिए भले हम यहां के निर्वाचित जनप्रतिनिधि नहीं हैं. लेकिन जिन पैंतीस हज़ार लोगों ने व्यक्तिगत रूप से मुझ में भरोसा जताया था उनके विश्वास को टूटने कैसे दे सकते हैं? 2010 में जब चुनाव जीता था तब मात्र 21809 वोट मिले थे. वहीं पांच साल  का कार्यकाल पूरा करने के बाद अमूमन होता है कि विधायक के प्रति भरोसा टूटता है, लेकिन चकाई विधानसभा क्षेत्र के निवासियों ने और अधिक भरोसा मुझ पर पर दिखाया. पहले के इक्कीस हज़ार के मुकाबले पैंतीस हज़ार चकाई विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों ने मुझे अपना समर्थन दिया. वह तो प्रदेश और जिले के कुछ नेताओं के षड्यंत्र से कुछ मतदाता साथी भ्रमित हो गये लिहाज़ा परिणाम पक्ष में नहीं आया. बस इस कारण इस क्षेत्र का यह बेटा, भाई और सेवक अपने दायित्व से दूर कैसे रह सकता था? लिहाजा, हर दिन कोशिश होती है कि कैसे मैं अपने क्षेत्रवासियों की दुश्वारियों को कम कर सकूं? अपने पांच वर्षीय कार्यकाल में चकाई विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार के लिए सरकारी विद्यालय विशेषकर हाईस्कूलों की संख्या बढाने का भरसक प्रयास किया. जो सबके सामने है. सोनो के एसएस हाई स्कूल के मध्य द्वार से विद्यालय के अन्दर तक जाने की सड़क न होने से बरसात के दिनों में ख़ासा मुश्किल होती थी, इसलिए वहां ईंट सोलिंग सड़क के निर्माण का शुभारंभ किया. मकसद शिक्षा  ज्ञान हासिल करने वाले विद्यार्थियों की परेशानी कम हो. हे भगवान मुझे इतनी शक्ति दें कि मैं अपने चकाई विधानसभा क्षेत्र को शिक्षण के क्षेत्र में सबसे अव्वल बना सकूं! इस मौके पर बड़ी संख्या में श्री सिंह के समर्थकों का जनसैलाब था।

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी