बाढ़ पीड़ितों के लिए आरएसएस ने किया धन संग्रह
शनिवार को खैरा प्रखंड के माँगोबंदर बाजार मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के द्वारा मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों स्वयंसेवकों के द्वारा बिहार मे बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ हेतु धन संग्रह एंव राहत साम्रगी जुटाने के लिए माँगोबंदर बाजार तथा बंदरडिह बाजार मे भिक्षाटन किया गया, जिसमे सभी दुकानदार भाईयों का सहयोग, प्यार और आशिर्वाद मिला।मौके पर अंकित सिंह जी, नवजित जी, अनिश जी,राजन सिंह जी, राजन भगत जी, छोटका नुनु जी, विशाल जी, केशव पांडेय जी, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments
Post a Comment