साधन संपन्न संवेदनशील लोग बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए आगे आएं:सुमित सिंह

चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा है कि बिहार भीषण बाढ़ की मार झेल रहा है. करोड़ों बिहारी इससे बुरी तरह प्रभावित हैं, एक सौ से अधिक लोग काल के गाल में समा चुके हैं. लाखों लोग बेघर हो गए हैं, वह सब खुले आसमान के नीचे अथवा, सरकारी राहत शिविर में शरण लिए हुए हैं. ऐसे में सिर्फ सरकार के बुते उनको मदद पहुंचाना संभव नहीं है. हम सभी को आगे आना चाहिए, मेरी राय है कि बिहार सरकार मुख्यमंत्री राहत कोष का बैंक खाते का विवरण मसलन बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड को आम लोगों तक प्रसारित कर उनसे बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए यथासंभव योगदान की अपील करे. मुझे लगता है कि इससे बड़ी तादाद में बिहार के साधन सम्पन्न संवेदनशील लोग और देश के आम नागरिक स्वेच्छा से दान देंगे. इससे काफी बड़ी राशि एकत्रित हो सकती है. इससे पीड़ित मानवता की आपदा में तात्कालिक सहायता और उनके नुकसान की काफी हद तक क्षतिपूर्ति हो सकती है. वहीं इसका दूसरा लाभ यह होगा कि बिहार और देश के नागरिकों में समाज, राज्य और देश के प्रति राष्ट्रीय नागरिक कर्तव्य का भाव बलवती होगा. सामूहिकता की भावना को मज़बूती मिलेगी. एकता को बल मिलेगा. सभी और अधिक जिम्मेदार और आदर्श नागरिक बनेंगे. अभी मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान देना एक आम नागरिक के लिए बहुत सहज नहीं है. इससे अत्यंत सहज, आसान और  सर्वसुलभ बनाएं. जिससे कोई भी आम नागरिक जो बैंकिंग और डिजिटल जटिलताओं को बिना समझे, जाने भी अपनी ओर से मदद कर सके. इस बारे में राज्य सरकार को विचार करना चाहिए.

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी