टेंगहारा में दो घरों में चोरों ने मचाया तांडव

थाना क्षेत्र के टेंग्हारा गांव में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने सेंध मारकर दो घर में चोरी की। गृहस्वामी ने थाना को सूचित कर दिया। टेग्हारा गांव स्थित नऊआ टोली में हीरा ठाकुर के घर खिड़की उखाड़कर चोर घर के अंदर घुसे। घर में रखा बक्सा को तोड़कर सोने की बाली, लॉकेट, पायल तथा चार हजार नकद चोरी कर ली। जाते-जाते दो बैग और एक अटैची भी साथ ले गए जो भलुका बहियार के जोर में

ग्रामीणों को फेंका मिला। गृहस्वामी झारखंड पुलिस में कार्यरत है और छुट्टी में घर आया था। दूसरी घटना इसी गांव के गिद्धा टोला मे घटी। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। गृहस्वामी राम मनोहर राव ने बताया कि घर के दरवाजा को तोड़कर घर में प्रवेश किया और आलमीरा व बक्सा को तोड़कर टूटे-फूटे जेवरात, 20 नई साड़ी, जमीन का केवाला तथा उनका सर्विस बुक चोर ले भागे। इधर एक साथ दो घरों में चोरी की घटना से ग्रामीण सहमे हैं।

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी