भ्रष्टाचारी परिवार के झांसे में नही आने वाले है जमूई की जनता-बिकास
भ्रष्टाचार के आरोपी लालू प्रसाद जी परिवार से जदयू अलग होने पर,लालू जी परिवार बोखला गयी है,यहां लूट पाट करने की खुली छूट नही मिलने और गठबंधन तोड़ने से जनता को भ्रम में डालने की कोशिश नाकाम हो रहा है !
उक्त बातें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री बिकास प्रसाद सिंह ने आज भ्रष्टाचारी परिवार के जमूई आगमन होने कही !उन्होंने कहा कि राजद सिर्फ एक परिवार बनके रह गयी है,क्योकि पूरे समाज की गाढ़ी कमाई आपने परिवार के नाम करने वाले तेजस्वी यादव किस मुह से जनता के बीच अपनी बात रखते है !जिनके शासन में लोग अपनी काम काज छोड़कर कर जेल ओर केस मुकदमा में फसने का काम किया !!आपने तो 1000 करोड़ के मालिक हो गए और लोगो को लड़ाई झगड़े में फसा के रख दिया !ये बाते बिहार की जनता कभी भूलने वाली नही है !एक कहावत है कि फिर मुडली बेल के नीचे !श्री सिंह ने कहा कि पूरा देश जानता है आप समाज सेवा करते थे कोई बिजिनेस नही फिर इतनी अकूत संपत्ति कहाँ से लायी !पहले बिहार की जनता को जवाब दीजिये तेजस्वी जी !आप ने तो अपने समाज के लोगो को रेलवे में नॉकरी दी तो उस गरीब का जमीन लिखवा लिया !फिर आप किस नैतिकता से उनके पास जाते है !अब आपकी कोई चाल ओर दाल बिहार में नही गलने वाली है ! अब तो बिहार के साथ साथ पूरे हिंदुस्तान में जात-पात ,धर्म से ऊपर उठकर ईमानदारी से राष्ट्रवाद की सरकार जनता चाहती है !सच्चे जनसेवक चाहती है जनता,भ्रटाचारी नही !
अब बिहार में सबका साथ सबका विकास के फार्मूला पर बहुत तेज़ गति से 11 करोड़ जनता का विकास होगा ! बिहार अब कुछ वर्षों में विकसित राज्यो की श्रेणी में नज़र आएगी !
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments
Post a Comment