जमुई की बेटी श्रेयसी ने एशियन चैंपियनशिप में लहराया भारत का परचम



बिहार की बेटी ने एक बार फिर पूरे देश को गौरवान्वित करने का काम किया है. जमुई की श्रेयसी सिंह ने एशियन शॉटगन चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाया. श्रेयसी सिंह ने कजाखस्तान में चल रही प्रतियोगिता में यह शानदार उपलब्धि हासिल की. मिक्स्ड ट्रैप इवेंट में श्रेयसी के साथ ही कीनन चेनाई को भी सफलता मिली है.बता दें कि कजाकिस्तान के अस्ताना में 7वीं एशियन शॉटगन चैंपियनशिप का आयोजन चल रहा है. इस आयोजन में बुधवार को दिन भारत के साथ साथ बिहार के लिए भी उपलब्धि भरा रहा. इसमें बांका की पूर्व सांसद पु​तुल कुमारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत दिग्विजय सिंह की बेटी श्रेयसी ने एशियन प्रतियोगिता में शानदार निशाना लगाया और बिहार के साथ ही पूरे देश का नाम रोशन किया. इसके लिए उनकी मां पुतुल कुमारी ने भी बेटी को बधाई दी है.मिक्स्ड ट्रैप इवेंट में श्रेयसी सिंह और कीनन चेनाई की भारतीय जोड़ी ने प्रतियोगिता के दूसरे दिन लेबनान को 40-38 से हराकर ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाया. इसी ग्रुप में कुवैत के अब्दुलरहमान अल फैहान और सराह अल हवाल की जोड़ी ने कोरिया के ओह टैक्यून कांग जीउन को 36-35 से पराजित कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.एशियन शॉटगन चैंपियनशिप में इसके साथ ही भारत ने अब तक कुल चार मेडल को अपनी झोली में डाल लिया. इसके पहले भारत प्रतियोगिता के पहले दिन दो गोल्ड और एक ब्रांज मेडल को जीतेन में सफल रहा था. इधर बिहार की बेटी श्रेयसी सिंह की मिली सफलता पर यहां के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है.इधर श्रेयसी की मां पूर्व सांसद अपने फेसबुक पोस्ट पर इस खुशी को शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि मैं बहुत खुश हूं कि मेरी बेटी श्रेयसी सिंह ने कीनन चेनाई के साथ मिल कर एशियन शॉटगन चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीता है. उन्होंने कहा है कि श्रेयसी और कीनन ने क्वालिफिकेशन राउंड में 100 में 91 स्कोर किया था. पुतुल कुमारी ने लिखा है I’m extremely proud to announce that my daughter Shreyasi along with Kynan Chenai has won the Bronze medal… Shreyasi beti, lots of love from me and Mansi. बता दें ​श्रेयसी की बहन है मानसी. उधर बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने भी श्रेयसी सिंह को इस उपलब्धि पर बधाई दी है.

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी