क्रीड़ा मंच पूरे देश में भाजपा के लिए मार्गदर्शक:बिकास
आज भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा मंच द्वारा जे एस रेस्ट हाउस में जमूई के सैंकड़ों होनहार युवाओ को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया !जिसकी अध्यक्षता क्रीड़ा मंच अध्यक्ष श्री भैरव सिंह ने किया और संचालन श्री ब्रजेश सिंह ने किया !
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री श्री राधामोहन शर्मा,प्रदेश संयोजक श्री कुंदन कुमार,आरएसएस के बिभाग प्रचारक श्री उपेंद्र भाई त्यागी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री बिकास प्रसाद सिंह,जिला अध्यक्ष श्री भाष्कर सिंह सहित अन्य ने संगठन के संस्थापक पं दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्याम प्र मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया !
महामंत्री श्री राधामोहन शर्मा ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा पूरे वर्ष महामानव पंडित जी का जन्मशताब्दी समारोह मना रही है,देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी ने उनके उस स्लोगन एकात्म मानववाद के साथ काम कर रही है,ओर आज युवाओ के साथ साथ समाज के सभी वर्गों के स्नेह प्यार जबदस्त मिल रही है !
विभाग प्रचारक उपेंद्र भाई त्यागी ने कहा कि देश निर्माण में खिलाड़ियों का बहुत योगदान है,ओर आप सब जिस तरह जमूई का नाम हिंदुस्तान के कोने कोने में रौशन कर रहे है वो वाकई हमसबो के लिए गौरव का क्षण होता है !
क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री कुंदन कुमार ने कहा कि पूरे बिहार में भाजपा द्वारा सभी खिलाड़ियों को सम्मान करके उनके हौसला को बढ़ाने का कार्य करती चली आ रही है,ओर आगे भी ऐसे रचनात्मक कार्यो में बढ़चढ़कर क्रीड़ा मंच भाग लेती रहेगी !साथ ही साथ आप सबों के लिए वेहतर प्रशिक्षण की भी व्यवस्था क्रीड़ा मंच करेगी जिससे आप सबों में और निखार आ सके !
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिकास प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा मंच का गठन सर्व प्रथम बिहार में ही भाजपा के दधीचि गुजरात के राज्यपाल महामानव कैलाशपति मिश्रा जी सानिध्य में प्रारम्भ किया किया उसके बाद पूरे हिंदस्तान में इसका विस्तार किया गया !इसलिए बिहार क्रीड़ा मंच पूरे देश में भाजपा के लिए मार्गदर्शक है !ऐसे आयोजन के लिए खासकर क्रीड़ा मंच अध्यक्ष भैरब सिंह बधाई के पात्र है जो आज सैंकड़ो जमूई के होनहार युवाओ को सम्मानित कर उनके मनोवल को बढ़ाने का काम किया !
भाजपा अध्यक्ष श्री भाष्कर सिंह ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ राजनीतिक संगठन नही ये अलग अलग मंच मौर्चा के माध्यम से रचनात्मक कार्य भी करती है,जिसमे आज खिलाड़ियों को सम्मान देना भी शामिल है,इससे पहले डर श्याम प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हज़ारो की संख्या में वृक्षारोपण का कार्य किया !
क्रीड़ा मंच के क्षेत्रीय प्रभारी श्रीकांत ने कहा कि देश आज सबसे युवा है विश्व मे ओर ऐसे युवाओ को सम्मानित कर भाजपा गौरवान्वित महसूस कर रही है !
इनके अलावे महामंत्री विवेक सिंह,उपाध्यक्ष बृजनंदन सिंह,प्रियरंजन सिन्हा, सुबोध सिंह,नगर अध्यक्ष गोपाल कृष्ण,त्रिपुरारी सिंह,राहुल भावेश,पंचायती राज मंच अध्यक्ष अमित कु सिंह,ने अपने विचार रखे !साथ ही साथ युवा मोर्चा महामंत्री माधव कुमार,अमित कुमार दुगडुग,शैलेश कुमार,लालजीत कुमार,सह संयोजक चंदन सिंह,अनुज कुमार तुन सिंह,कुमार सर्वजीत,कुंदन यादव,रौशन सिंह,चंदन मिश्रा,संजय कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे !
जिन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया उनमें से जेबलिन थ्रो में स्वर्ण विजेता आशुतोष कु सिंह,क्रिकेट में चिंटू कुमार,फुटवाल में महक कुमारी,ऋचा प्रिया,बैडमिंटन में नितेश कुमार,सहित अन्य खेल क्षेत्रो में जमूई के नाम रौशन करने वाले युवाओ को सम्मानित किया गया !
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री श्री राधामोहन शर्मा,प्रदेश संयोजक श्री कुंदन कुमार,आरएसएस के बिभाग प्रचारक श्री उपेंद्र भाई त्यागी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री बिकास प्रसाद सिंह,जिला अध्यक्ष श्री भाष्कर सिंह सहित अन्य ने संगठन के संस्थापक पं दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्याम प्र मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया !
महामंत्री श्री राधामोहन शर्मा ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा पूरे वर्ष महामानव पंडित जी का जन्मशताब्दी समारोह मना रही है,देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी ने उनके उस स्लोगन एकात्म मानववाद के साथ काम कर रही है,ओर आज युवाओ के साथ साथ समाज के सभी वर्गों के स्नेह प्यार जबदस्त मिल रही है !
विभाग प्रचारक उपेंद्र भाई त्यागी ने कहा कि देश निर्माण में खिलाड़ियों का बहुत योगदान है,ओर आप सब जिस तरह जमूई का नाम हिंदुस्तान के कोने कोने में रौशन कर रहे है वो वाकई हमसबो के लिए गौरव का क्षण होता है !
क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री कुंदन कुमार ने कहा कि पूरे बिहार में भाजपा द्वारा सभी खिलाड़ियों को सम्मान करके उनके हौसला को बढ़ाने का कार्य करती चली आ रही है,ओर आगे भी ऐसे रचनात्मक कार्यो में बढ़चढ़कर क्रीड़ा मंच भाग लेती रहेगी !साथ ही साथ आप सबों के लिए वेहतर प्रशिक्षण की भी व्यवस्था क्रीड़ा मंच करेगी जिससे आप सबों में और निखार आ सके !
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिकास प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा मंच का गठन सर्व प्रथम बिहार में ही भाजपा के दधीचि गुजरात के राज्यपाल महामानव कैलाशपति मिश्रा जी सानिध्य में प्रारम्भ किया किया उसके बाद पूरे हिंदस्तान में इसका विस्तार किया गया !इसलिए बिहार क्रीड़ा मंच पूरे देश में भाजपा के लिए मार्गदर्शक है !ऐसे आयोजन के लिए खासकर क्रीड़ा मंच अध्यक्ष भैरब सिंह बधाई के पात्र है जो आज सैंकड़ो जमूई के होनहार युवाओ को सम्मानित कर उनके मनोवल को बढ़ाने का काम किया !
भाजपा अध्यक्ष श्री भाष्कर सिंह ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ राजनीतिक संगठन नही ये अलग अलग मंच मौर्चा के माध्यम से रचनात्मक कार्य भी करती है,जिसमे आज खिलाड़ियों को सम्मान देना भी शामिल है,इससे पहले डर श्याम प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हज़ारो की संख्या में वृक्षारोपण का कार्य किया !
क्रीड़ा मंच के क्षेत्रीय प्रभारी श्रीकांत ने कहा कि देश आज सबसे युवा है विश्व मे ओर ऐसे युवाओ को सम्मानित कर भाजपा गौरवान्वित महसूस कर रही है !
इनके अलावे महामंत्री विवेक सिंह,उपाध्यक्ष बृजनंदन सिंह,प्रियरंजन सिन्हा, सुबोध सिंह,नगर अध्यक्ष गोपाल कृष्ण,त्रिपुरारी सिंह,राहुल भावेश,पंचायती राज मंच अध्यक्ष अमित कु सिंह,ने अपने विचार रखे !साथ ही साथ युवा मोर्चा महामंत्री माधव कुमार,अमित कुमार दुगडुग,शैलेश कुमार,लालजीत कुमार,सह संयोजक चंदन सिंह,अनुज कुमार तुन सिंह,कुमार सर्वजीत,कुंदन यादव,रौशन सिंह,चंदन मिश्रा,संजय कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे !
जिन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया उनमें से जेबलिन थ्रो में स्वर्ण विजेता आशुतोष कु सिंह,क्रिकेट में चिंटू कुमार,फुटवाल में महक कुमारी,ऋचा प्रिया,बैडमिंटन में नितेश कुमार,सहित अन्य खेल क्षेत्रो में जमूई के नाम रौशन करने वाले युवाओ को सम्मानित किया गया !
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।


Comments
Post a Comment