बिकास के नेतृत्व में कटिहार भेजा गया बाढ़ पीड़ितों के लिए खाद्य सामग्री
उत्तर बिहार में आये भीषण बाढ़ से जन-जीवन अस्त व्यस्त लोगो के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में घर घर जाकर लोगो से पीड़ित परिवार के लिए धन इक्कठा करके सीधे पीड़ित परिवार तक पहुचाया जा रहा है,जो एक बेहतरीन मानवता का सबूत दे रही है भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओ ने ! इसी क्रम में भाजपा जमूई ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री बिकास प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जिले के खैरा व माँगोबन्दर सहित जमूई प्रखंडों में लोगो से सहयोग लेकर आज एक गाड़ी खाद्य सामग्री कटिहार में पीड़ित परिवारों के बीच वितरण हेतु भेज गया !गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री बिकास प्रसाद सिंह सहित भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सिंह,उदय ना सिंह,मंडल अध्यक्ष कन्हैया सिंह,योगेंद्र पासवान व अन्य कार्यकर्ताओ ने कटिहार जिला रवाना किया ! गाड़ी के साथ कटिहार जाने वाले में स्वयं भाजपा खैरा अध्यक्ष कन्हैया ना सिंह,माँगोबन्दर योगेंद्र पासवान सामग्री वाली गाड़ी में बैठक के सामग्री के साथ कटिहार गए और अपने हाथों से पीड़ित परिवारों के बीच खाद्य सामग्री वितरण करेंगे !राहत सामग्री में 69 बोरा चूड़ा,42 बोरा मुड़ी दीया सलाई, बच्चों के लिए ब्रेड, मोमबत्ती सहित अन्य सामग्री भेजी गई !गाड़ी रवानगी के समय कार्यकर्ताओ का उत्साह चरम पर था,स्वयं सभी कार्यकर्ता गण आप के से बोरा उठा उठा के गाड़ी पर लोड कर रहे थे !भाजपा राष्ट्रहित में ऐसे कार्य करके हर बिप्पति में लोगो के साथ खड़ी रहती है जिसका सबसे बेहतरीन उदाहरण आज जमूई भाजपा ने किया है ! प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिकास प्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस तरह आप सब ने मिलकर रात दिन एक करके बाढ़ पीड़ित परिवार के लिए धन और खाद्य सामग्री इक्कठा किये इससे बड़ी कोई इंसानियत नही हो सकती है ! श्री सिंह ने कहा कि खासकर हम उनसभी दाताओ को सुक्रिया व्यक्त करते है जो बढ़चढ़कर पीड़ित परिवारों के लिए अपनी भूमिका निभाई,उसमे से झुंडों,गोपालपुर,खैरा एवं माँगोबन्दर के लोगो को नमन करते है !जिन्होंने खाद्य सामग्री मुहैया कराई !भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सिंह के कहा हम सब का इस रचनात्मक कार्य से आने वाली पीढ़ी अनुकरण करेगी ! पीड़ित बाढ़ प्रभावितों के यह खाद्य सामग्री भेजते समय पंचायती राज जिला अध्यक्ष श्री अमित कुमार सिंह,भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य श्री संतोष कु पप्पू युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठाकुर दुगडुग सिंह, क्रीड़ा मंच अध्यक्ष भैरव सिंह,पिछड़ा मोर्चा भगवान दास रावत,अजय मंडल, किसान मोर्चा अध्यक्ष बिभूति सिंह,किसान मोर्चा महामंत्री रणवीर सिंह, युवा मोर्चा प्रीतम सिंह,धनंजय सिन्हा,साधु शर्मा, संजय कुमार,महामंत्री डब्लू सिंह, लालजीत सिंह,देवानंद तांती,उमाकांत सिंह,त्रिपुरारी सिंह,रामानंद गोस्वामी,सागर महतो,कारु तांती,सौदी मंडल,शालिग्राम पाण्डेय,सोनू सिंह,उपाध्यक्ष विक्की सिंह,छोटू कुमार, गंगा सिंह,कोलो कुमार,नवनीत सिंह,गोपाल सिंह,जितेंद्र सिंह,लालन सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता गण इस नेक कार्य मे शामिल हुए !
ब्यूरो रिपोर्ट, जमुई।



Comments
Post a Comment