बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ पूर्व विधायक ने किया भिक्षाटन
शनिवार को खैरा प्रखंड के माँगोबंदर बाजार मे जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह के द्वारा बिहार मे बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ हेतु धन संग्रह एंव राहत साम्रगी जुटाने के लिए माँगोबंदर बाजार तथा बंदरडिह बाजार मे भिक्षाटन किया गया। जिसमे सभी दुकानदार भाईयों का सहयोग, प्यार और आशिर्वाद मिला।इस नेक काम मे मुख्य रूप से खैरा प्रखंड उपप्रमुख रणवीर सिंह कृष्ण कुमार सिंह (छोटकु सिंह),मनोज सिंह, मुकेश भगत,संजय भगत,अजय सिंह, दिवाकर रविदास,आशुतोष सिंह, दिलिप साह,मिथलेश सिंह, मनीष सिंह अन्य तथा माँगोबंदर के युवाओं का भरपुर सहयोग मिला ।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।


Comments
Post a Comment