हत्या के बाद लाश को गाड़ने वाला अपराधी गिरफ्तार
लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव की नदी के पास मिली लाश का पुलिस ने उद्भेदन किया।30/06/2017 को लक्ष्मीपुर थानान्तर्गत से मिली अज्ञात लाश जिसका गला रेतकर हत्या किया गया था।इस संबंध में लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या-119/17,धारा-302/120 भा0द0वि0दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।अनुसंधान के क्रम में आस पास के जिलों में मृतक की फोटो भेजी गई थी। मृतक की शिनाख्त बांका जिला, कटोरिया थाना के ग्राम कढ़ना के शम्भू शर्मा के पुत्र संजीत शर्मा के रूप में गई।मृतक के पिता शम्भू शर्मा ने पुलिस को बताया की मेरे पुत्र संजीत को नंदू सिंह और मिठू सिंह उर्फ़ नागेन्द्र सिंह जिला देवघर और जमुई जिला लक्ष्मीपुर थाना के गौरव कुमार सिंह सा नवकाडीह और पिंटू पाण्डेय सा कर्णपुर ने अपने साथ लक्ष्मीपुर ले गया और हत्या कर लाश को नदी में फेक दिया।पुलिस उपाधीक्षक निसार अहमद ने बताया की शम्भू शर्मा के बयान और कॉल डिटेल के आधार पर दो ब्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है।गिरफ्तार ब्यक्ति ने इस हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।संजीत शर्मा की इनलोगों द्वारा हत्या आपसी रंजिश या प्रेम प्रसंग में हुई है इस की तह तक जाने के लिए बिशेष अनुसंधान अभी जारी है जल्द ही इसका भी खुलासा किया जायेगा।छापेमारी दल लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष दुबे देबगुरु पुलिस अवर निरीक्षक गोपाल सिंह ,साहेब दयाल सिंह,जयराम यादव के नेतृत्व में की गई।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।


Comments
Post a Comment