आपके सहयोग से ही भयमुक्त समाज बनेगा : दुबे देवगुरु



जिले के लक्ष्मीपुर थाना परिसर मे मंगलवार को थानाध्यक्ष दुबे देवगुरु ने झन्डोतोलन किया ।स्वतंत्रता दिवस के 71वे वर्षगांठ पर धूमधाम से समारोह पूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ।थानाध्यक्ष दुबे देवगुरु ने झन्डोतोलन के मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगो को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।साथ ही कहा कि आप हमें सहयोग करें, मैं आपको भयमुक्त एवं अपराध मुक्त माहौल दूंगा।अगर इसी तरह आपका सहयोग मिलता रहा तो थाना क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाकर ही दम लूंगा। इस मौके पर थाना के सभी कर्मी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी