गोरखपुर की घटना बेहद दुखद:सुमित

चकाई के लोकप्रिय पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा है कि गोरखपुर में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से एक साथ इतने बच्चों की मौत की खबर सुन कर मैं स्तब्ध रह गया। मौत दुखद होती है, उसमें नन्हें बच्चों की यह मौत किसी भी परिवार के लिए एक जोरदार झटका है। पीड़ित परिवारों के प्रति मैं शोक संवेदना व्यक्त करता हूं जिनके परिवार का चिराग गुल हो गया। नौनिहाल देश और समाज के भविष्य के कर्णधार होते हैं, कल के हिंदुस्तान की तकदीर बच्चे ही होते हैं। हत्यारी लापरवाही की वजह से हो रही इस तरह की मौत एक अपूरणीय क्षति है जिस पर लगाम लगना वक्त की मांग है। राज्य और केंद्र की सरकारों से आम लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं, इस पर उन्हें खड़ा उतरना चाहिए!

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी