दुबे देवगुरु बने गंगटा के नए थानाध्यक्ष

गुरुवार को गंगटा थाना में नए थानाध्यक्ष के रूप में दुबे देवगुरू ने योगदान दिया। गंगटा थाना पूरी तरह से नक्सल प्रभावित है। वहीं, जमुई -खड़गपुर मार्ग पर गंगटा जंगल लूट की घटना के लिए डेंजर जोन बना हुआ है। ऐसे में नक्सल और सड़क लुटेरों की गतिविधियों पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी।  नए थानाध्यक्ष दुबे देवगुरू ने बताया कि क्षेत्र में अमन चैन कायम करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। सड़क लुटेरों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विशेष अभियान चलाएगी।

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी