वृक्षाबंधन करते कस्तुरबा विद्यालय की छात्राएं

प्रखंड के कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय गिद्धौर में वन विभाग झाझा द्वारा वनों के क्षेत्र पदाधिकारी अरूण कुमार की देखरेख में वृक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कस्तुरबा गांधी विद्यालय के छात्राओं  द्वारा वन परिसर पदाधिकारी, वन कर्मी एवं षिक्षकों की देखरेख में छायादार एवं फलदार वृक्ष में रक्षा सूत्र बांधकर उसे संरक्षित रखने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर वन क्षेत्र पदाधिकारी अरूण कुमार द्वारा देष में बढ रहे ग्लोबल वर्मिंग के खतरे से प्रकृति को बचाने के लिये वृक्षारोपण की सलाह दी व उन्हें संरक्षित रखने के लिए रक्षा सूत्र बांधकर उसे संयोजने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख शम्भू कुमार केशरी, वनपाल सुषील प्रसाद सिंह, कृश्णनदंन सिंह, स्वामी नाथ सिंह, वन विभाग के कर्मी अनिल कुमार सिंह, पप्पू कुमार सिंह के अलावे कस्तुरबा विद्यालय की वार्डन प्रीति प्रिया, षिक्षिका पुजा षर्मा, सोनी कुमारी, कर्मी विक्रम कुमार के अलावे दर्जनों छात्राएं मौजूद थे।

-जितेंद्र कुमार, गिद्धौर(जमुई)।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी