भाजयुमो के नेतृत्व में चला स्वच्छता अभियान

 रविवार को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की  67वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय युवा मोर्चा बरहट मण्डल अध्यक्ष सर्वजीत कुमार के नेतृत्व में मलयपुर बाजार होते हुए जमूई रेलवे स्टेशन परिसर व ललिता स्मारक चिकित्सालय मलयपुर बरहट एवं कोल्हुआ मुसहरी में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत साफ सफाई किया गया ।इस कार्यक्रम में शामिल जिलाध्यक्ष भाष्कर सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी के लंबी व दीर्घआयु की कामना की। साथ ही उन्होंने कहा की स्वच्छता अभियान के तहत ही स्वच्छ भारत का निर्माण की जा सकता है।इस कार्यक्रम में उपस्थित भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीरज साह, भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष बीर बिजय विकाश सिंह भाजयुमो जिला महामंत्री ववेक सिन्हा,भाजयुमो जिला मंत्री अंकित केसरी, पूर्व भाजयुमो मंडल अध्यक्ष बरहट व जिला क्रीड़ा प्रोकोष्ट सह सयोजक अनुज कुमार सिंह, भाजयुमो मंडल महामंत्री रूपेश सिंह,भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष मणिभूषण सिंह,सुभम कुमार,आदित्य पाण्डेय, भाजयुमो मंडल कोषाध्यक्ष कुमार विश्वजीत,जिला सोशल मीडिया ब्रजेश कुमार,संजीत सिंह,लखैय पंचायत अध्यक्ष डॉ कृष्णा सिंह, कार्यकारणी सदस्य राकेश सिंह नूमर शक्तिकेन्द्र प्रभारी टून सिंह,कटौना शक्तिकेन्द्र प्रभारी राजीव सिंह,सुमित कुमार,गुलसन सिंह,रोशन कुमार,हिमांशु सिंह,मोनू कुमार,टुल्लू कुमार शशि शेखर राव, विक्की राठौर, सिवास कुमार, अमरजीत कुमार, पंकज कुमार, सुरज कुमार, रितिक कुमार, राहुल कुमार, रॉकी कुमार दर्जनों युवा मौजूद हुए।

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी