आपसी विवाद को ऑन द स्पॉट सुलझा डाले विकासपुरुष


सोनो के गंधर पंचायत के मोहगांय में मजहर जी और दिलीप सिंह जी के बीच कुछ विवाद हो गया था.  सूचना मिली तो पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह जी वहां पहुंच दोनों पक्ष के लोगों से बात कर मामले को सुलझा दिया.इस क्रम में उन्होंने कहा कि बातचीत से एक-दूसरे के प्रति मन का मैल दूर हो गया. अधिकांश विवाद संवादहीनता के कारण पैदा हुई गलतफहमी से बढ़ता है. मिलकर सौहार्दपूर्ण तरीके से संवाद से हर समस्या का समाधान संभव है. विवादों को परे रखकर देखें, हर कोई आपके सुख-दुःख का साथी नजर आयेंगे. तकरार, टकराव के कारण पैदा हुई अशांति से जो मानसिक क्लेश होता है और हम सब अपने खुशनुमा अमूल्य पल गवांते हैं उसकी कोई भरपाई हो सकती है क्या?एक परिवार, एक घर और एक समाज के लोगों में भी आपसी वाद-विवाद होता है. लेकिन उसे सुलझा कर एक साथ आगे बढने में ही बेहतरी है. परिवार हो या, समाज आपसी सामंजस्य से सुंदर हो बेहतर बनता है. हर आदमी की सोच दूसरे से अलग होती है, इसका मतलब यह नहीं है कि हम एक-दूसरे टकराव का रास्ता* *अख्तियार करें. बल्कि, एक-दूसरे के सोच-समझ, विचार-व्यवहार का सम्मान करते हुए, उनके बीच मेल स्थापित कर मिलकर प्रेमपूर्वक जीवन बसर करते हैं. हमारे पौराणिक ग्रंथों से लेकर आधुनिक दुनिया में बड़े-बड़े युद्ध से लेकर छोटे-छोटे झगड़े का समाधान बातचीत के द्वारा ही निकलता है. विवादों को जिन्दगी का मकसद न बनाएं, जीवन उससे कहीं अधिक मूल्यवान और अनमोल है.

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी