सिकंदरा में पूर्व विधायक ने किया होंडा शोरूम का उद्घाटन

सिकंदरा बाजार में सोमवार को होंडा मोटरसाइकिल शो-रूम का उद्घाटन चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह जी ने खुशी जताते हुए कहा कि शो रूम के उद्घाटन से अब लोगों को सिकंदरा में ही मोटरसाइकिल आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। अब यहाँ के लोगों को अन्यत्र कहीं जाने की जरुरत नहीं होगी। पूर्व विधायक ने होंडा शोरुम के व्यवस्थापक की सराहना की और कहा कि किसी भी शहर व कस्बा का विकास वहां के उद्योग धंधे पर निर्भर करता है। शहर के विकास के लिए व्यवसायियों को उत्साहित करने की जरूरत है ताकि वे अपना कारोबार बढ़ा सके। रोजगार को बढ़ावा मिलने से स्थानीय लोगों व बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलता है। मौके पर देवेंद्र सिंह, खुर्सीद आलम, बबनजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी