प्रमोद कुमार बने बरहट के नए थानाध्यक्ष
जमुई जिले के बरहट थाना के नए थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने गुरुवार को योगदान दे दिया। नए थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि अपराध एवं अपराधियों के लिए मैं काफी सख्त हूं। अपराधियों का मनोबल किसी भी सूरत में बढ़ने नहीं दिया जाएगा। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल रखना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावे लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन होगा।साथ ही पुलिस पब्लिक समन्वय को मजबूत करने के लिए क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों का सहयोग लिया जाएगा। सरकार की पूर्ण शराबबंदी को धरातल पर उतारने की बात कहते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि अवैध शराब के कारोबार के बारे में आम लोग सूचना दें। पुलिस ऐसे लोगों का नाम गोपनीय रखते हुए शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
Comments
Post a Comment