खैरा दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बने पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह

स्थानीय खैरा दुर्गा मंदिर के प्रांगण में माँ दुर्गा पूजा शान्ति समिति खैरा के सदस्यों की बैठक चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से समिति का पुनर्गठन कर चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह जी को समिति का अध्यक्ष चुना गया। इसके उपरांत विभूति भूषण ,शिव शंकर रावत व अंशु रावत को उपाध्यक्ष चुना गया ।साथ ही अजय मोदी को सचिव नवीन कुमार को कोषाध्यक्ष कुंजबिहारी, नरेंद्र कुमार रावत ,मधुसूदन यादव तथा सतीश रावत को सह सचिव नामित किया गया ।इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोगों को पूजा समिति का स्थाई सदस्य बनाने सभी लोगों के सहयोग से दुर्गा पूजा का समापन शांति और सद्भाव के साथ करने का निर्णय लिया गया। साथ ही मंदिर परिसर में एक निर्धारित स्थान पर पाठा बली करने और पाठा बाली हेतु सहयोग शुल्क के तौर पर 20 रुपया लेने का निर्णय लिया गया। मेला परिसर में 25 और 26 सितंबर को दुकानदारों को दुकान आवंटन करने का निर्णय लिया गया। मौके पर संबोधित करते हुए अध्यक्ष से पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि मेरी ओर से दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन में हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। विगत 179 वर्षों से खैरा गढ़ के समीप दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है ।इस अवसर पर ललन प्रसाद मंडल चंदन कुमार राजेश कुमार, बबलू कुमार, ब्रह्मदेव पासवान, सुधाकर कुमार, ओम कुमार, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी