अश्विनी व आरके को लोजपा नेता ने दी बधाई

केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में बिहार के बक्सर सांसद अश्विनी चौबे एवं आरा सांसद आरके सिंह को मंत्री बनाए जाने पर लोजपा के युवा प्रदेश महासचिव राष्ट्रदीप सिंह ने बधाई देते हुए  प्रधानमंत्री को साधुवाद दिया है। श्री सिंह ने दोनों मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि अश्विनी चौबे एवं आरके सिंह के मंत्री बनने से बिहार के विकास में तेजी आएगी।

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी